बिग बॉस 17 से अंकिता लोखंडे का करियर ग्राफ़ कहां पहुंचेगा

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए, मुंबई से

भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 17 समाप्त हो चुका है. मुनव्वर फ़ारूक़ी इसके विजेता बने.

वहीं 'पवित्र रिश्ता' से घर की सबसे लोकप्रिय बहु बनीं अर्चना उर्फ़ अंकिता लोखंडे चौथे स्थान पर रहीं. वो बिग बॉस के घर में तीन महीने से भी ज़्यादा समय तक रहीं.

बिग बॉस 17 का सफर उनके लिए आसान नहीं था. इस सफर के दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे.

अंकिता के लिए क्या ख़ास था 'बिग बॉस' के घर में ?

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे अपने पर्सनल लाइफ और पति विक्की जैन के साथ झगड़े को लेकर काफी चर्चा में रहीं.

बिग बॉस के घर के झगड़ों में माँ और सास की बयानबाज़ी ने सुर्खियां बटोरीं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अंकिता की व्यक्तिगत ज़िन्दगी शो में सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही. शो के ख़ास और ना भूलने वाले अंकिता लोखंडे के कुछ किस्से -

पति संग शो में एंट्री और कसमें

बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ प्रवेश किया. प्रवेश करने से पहले दोनों ने शादी की कसमें दोहराईं.

अंकिता और विक्की की लड़ाई

कसमें-वादों के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस तीन महीने के सफर में प्यार कम और तकरार ज़्यादा दिखाई दी. वे दोनों हर दिन झगड़ते, बहस करते. दोनों एक-दूसरे को भावनात्मक तरीके से ना समझने का आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे. इन तकरारों में कई बार बात तलाक तक भी पहुंची.

दूसरे कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई

शो में कई दूसरे कंटेस्टेंट के साथ अंकिता लोखंडे के मतभेद दिखाई दिए. इन कंटेस्टेंट में सबसे ज़्यादा कड़वाहट देखने को मिली मनारा चोपड़ा के साथ. बिग बॉस के घर में आने के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच तकरार देखने को मिली. इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा और खानज़ादी के साथ भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं हो पाए.

अंकिता लोखंडे का प्रेगनेंसी टेस्ट

अंकिता लोखंडे के गर्भवती होने की अटकलें लग रही थीं. बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे ने प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया था. हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव आया.

पति विक्की जैन को लात मारने का किस्सा

शो में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को किसी बात पर लात मार दी थी. ये मुद्दा दर्शकों और उनकी सास को पसंद नहीं आया. इस पर बयानबाज़ी हुई. इस मुद्दे पर अंकिता को बहुत कुछ सुनना भी पड़ा.

अंकिता लोखंडे की सास ने दिए थे बयान

अंकिता लोखंडे की सास ने कई बार मीडिया में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो और उनका परिवार अंकिता और विक्की की शादी के लिए राज़ी नहीं था. विक्की के साथ शो में अंकिता के व्यवहार के लिए भी उन्होंने नाराज़गी जताई. वहीं उन्होंने अंकिता पर दर्शकों की सहानुभूति हासिल करने के लिए सुशांत को याद करने का आरोप लगाया.

परिवार वाले पहुंचे बिग बॉस के कन्फेशन रूम

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बढ़ती तकरार देखकर शो में अंकिता और विक्की को उनकी मां से मिलने के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया गया. इस दौरान उनके परिवारवालों ने उन्हें काफी सलाह दी और रिश्ता सँभालने पर बात की.

अंकिता ने किया सुशांत सिंह राजपूत का ज़िक्र

बिग बॉस 17 के शो में अंकिता लोखंडे ने कई बार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का ज़िक्र किया था. शो के रनर अप रहे अभिषेक कुमार को देखकर उन्हें दिवंगत कलाकार की याद आई.

विक्की-मनारा की दोस्ती, अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती

बिग बॉस के आखिरी महीने में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और मनारा की दोस्ती काफी चर्चा में रही. अंकिता इस दोस्ती को नापसंद करती थीं. कई बार उन्होंने इसे ज़ाहिर भी किया.

मनारा के साथ रिश्ते कई बार अंकिता और विक्की के बीच बड़े झगड़े का कारण भी बना. वहीं पति विक्की जैन को भी अंकिता की दोस्ती मुनव्वर के साथ रास नहीं आती थी. शो में अक्सर उनकी असहजता दिखी.

बिग बॉस 17 से कितना फ़ायदा कितना नुकसान ?

बिग बॉस 17 के घर पर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का एक अलग रूप देखने को मिला. जिसकी कल्पना दर्शकों ने कभी नहीं की थी. वरिष्ठ पत्रकार रामाचंद्रन श्रीनिवासन ने अंकिता के बिग बॉस के सफर का आंकलन कर उनकी इमेज और लोकप्रियता पर प्रकाश डाला.

वो कहते हैं, "आज के दौर में सफलता का पैमाना इंस्टाग्राम पर फॉलोवर से गिने जाते हैं, जिसके लिए कई बार झूठे फॉलोवर भी ख़रीदे जाते हैं."

"बिग बॉस एक रियलिटी शो है, भले ही आप कितना भी अभिनय कर लो एक वक़्त के बाद आपका असली व्यक्तित्व सामने आ ही जाता है. एक समय के बाद आप भूल जाते हैं कि कैमरा भी है और आपका गुस्सा भी सामने दिखा देते हैं. शो में अंकिता लोखंडे के व्यक्तित्व का थोड़ा सा रूप दर्शकों को दिख गया जहाँ वो पति विक्की के साथ नोक-झोंक करती दिखीं."

वो कहते हैं कि अंकिता लोखंडे 'पवित्र रिश्ता' के बाद के फ़िल्मी करियर में किसी लीड रोल में नहीं दिखीं. 'मणिकर्णिका' में वो सहायक भूमिका में दिखी थीं. वहीं उनकी आने वाली फ़िल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में भी वो सहायक भूमिका में नज़र आएंगी. उन्हें पता है कि उनका करियर ग्राफ किस ओर जा रहा है.

'बिग बॉस' से करियर का क्या होगा?

बिग बॉस के घर में अलग अवतार में नज़र आईं अंकिता के व्यक्तित्व का असर दर्शकों पर पड़ेगा? इस सवाल पर श्रीनिवासन कहते हैं, "अंकिता जब तक किसी फ़िल्म में या धारावाहिक में नकारात्मक भूमिका नहीं निभाएंगी उनकी गढ़ी बहू की इमेज दर्शकों के ज़ेहन से नहीं हटेगी."

सलमान खान का उदाहरण देते हुए रामाचंद्रन कहते हैं कि उनकी निजी ज़िन्दगी में कई बड़े विवाद हुए हैं पर फ़िल्मों में उन्होंने सिर्फ़ हीरो की भूमिका निभाई है और वही उनकी इमेज रही है. स्टार का स्क्रीन इमेज सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, व्यक्तिगत इमेज को उतनी तवज्जो नहीं मिलती. पुरानी पीढ़ी इमेज को लेकर बहुत संभलकर काम करती थी पर आज की पीढ़ी को व्यग्तिगत इमेज से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है क्योंकि आज के फैंस और दर्शकों ने आंकना बंद कर दिया है.

बिग बॉस में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट की लोकप्रियता में इज़ाफ़ा होता है. बिग बॉस से कई कलाकारों का करियर पुनर्जीवित हुआ है. बिग बॉस में सिर्फ़ उन लोगों के करियर में गिरावट आती है जिनकी बहुत बड़ी इमेज होती है.

वो कहते हैं, "अंकिता के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. अंकिता लोखंडे को करियर के मुताबिक बड़ी सफलता नहीं मिली है. अंकिता ने बिग बॉस के घर में कुछ परिस्थितियों को लेकर जो अपनी प्रतिक्रिया दी, उस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई पर इसके लिए उन्हें कोई नापसन्द करे मैं नहीं मानता. फैन को इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता."

बिग बॉस के घर जाने से पहले अंकिता लोखंडे के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स करीबन 4 मिलियन थे. शो समाप्त होने के बाद उनके फॉलोवर्स 5.2 मिलियन हो गए हैं.

रामाचंद्रन श्रीनिवासन कहते हैं, "आज के दौर में कास्टिंग में इंस्टाग्राम के फॉलोवर के नंबर बहुत मायने रखते हैं. जितने ज़्यादा फॉलोवर्स उतना ज़्यादा इंडस्ट्री में काम मिलता है. बिग बॉस के इस सीज़न में अंकिता का नाम बहुत बार ट्रेंड हुआ था. उनके फॉलोवर्स में इज़ाफ़ा भी हुआ है.''

''मुझे यकीन है उन्हें बहुत काम मिलेगा. इंडस्ट्री में जो लोग उन्हें जानते नहीं थे अब उनके साथ काम करना चाहेंगे क्योंकि अब उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई है और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ गई है. पिछले चार साल में अंकिता लोखंडे के काम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. अब बिग बॉस में आने के बाद उनके काम के बारे में बात हो रही है. काम के बारे में बात होगी तो काम ज़रूर मिलेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)