You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह: तस्वीरों में देखिए माहौल
अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम का आयोजन बीती 16 जनवरी को ही शुरू हो गया था. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कला, साहित्य, खेल और राजनीति समेत तमाम क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां भी शामिल हुईं.
तस्वीरों में देखिए, इस मौके पर राम मंदिर और अयोध्या में किस तरह का माहौल रहा.
इस मौके पर अलग-अलग धर्मों के लोग शामिल हुए.
बनारस के रहने वाले अशोकानंद सरस्वती 3 साल की उम्र से राम और सीता के गानों पर डमरू बजा रहे हैं.
और उन्हें डमरू बाबा के रूप में पहचान हासिल है.
इस कार्यक्रम में मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं.
इनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, और रोहित शेट्टी जैसे तमाम नाम शामिल हैं.
कर्नाटक के कुटन्ना शेट्टी अपने गाँव से पैदल चलकर ही अयोध्या पहुँचे हैं.
रास्ते में इन्होंने बस स्टॉप और मंदिरों में रात काटी और भोजन किया.
फूलों के रंग में सराबोर हुआ मंदिर
इस मौके पर राम मंदिर फूलों के रंग में सराबोर नज़र आया. मंदिर के खंबों से लेकर रेलिंग आदि तमाम जगहों पर पीले फूलों की मालाएं नज़र आईं.
शरद एच कन्याकुमारी से अपनी स्कूटर पर बैठ कर अयोध्या पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले रूपेश सिंह रेत कला के ज़रिए राम और हनुमान की झांकी दिखाते हैं.
गुवाहाटी के मशहूर कामाख्या मंदिर के महंत लाल दास मोनी बाबा अयोध्या के इस भव्य आयोजन में भाग लेने आए हैं.
दिगंबर सत्या गिरी उज्जैन से चल कर अयोध्या पहुँचे हैं.
नेपाल से अयोध्या आए अर्जुन प्रजापति ने 200 किलोमीटर की पदयात्रा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)