मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्या मामले में की गिरफ़्तारी, पत्नी सोनम के पिता ये बोले

इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi
इंदौर के लापता दंपती मामले में मेघालय पुलिस ने बताया है कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने 'सरेंडर' कर दिया है जबकि तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इस मामले की जांच में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मेघालय यानी तीन राज्यों की पुलिस शामिल रही है और पुलिस अधिकारियों ने जो दावे किए हैं वे एक-दूसरे से मेल नहीं खाते.
सोनम और राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले हैं.
मेघालय पुलिस का दावा है कि, 'सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में सरेंडर किया है.'
वहीं, सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर 'गुमराह करने' का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी सोनम को 'बेगुनाह' बताया है.
सोमवार की सुबह मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सिर्फ 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को राजा हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है."
"मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है."
मेघालय, एमपी और यूपी पुलिस ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi
गुवाहाटी में बीबीसी के सहयोगी संवाददाता दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि मेघालय की पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा है कि पत्नी सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने बताया कि रातभर की छापेमारी के दौरान तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
डीजीपी के मुताबिक़, "एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, और दो अन्य को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा है. सोनम ने नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है."
वहीं इंदौर में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीर ख़ान ने बताया है कि इंदौर पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर के 'एक ढाबे से गिरफ़्तार किया गया' है.
इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश और मेघालय पुलिस ने मिलकर लापता राजा और सोनम की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था.
इंदौर के अडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डिंडौतिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि मेघालय पुलिस तीन लोगों से पूछताछ कर रही है.
उधर ग़ाज़ीपुर के एसपी इराज राजा ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने सूचित किया था कि सोनम नाम की महिला बनारस-गोरखपुर हाइवे पर थाना नंदगंज क्षेत्र में काशी ढाबे पर हैं.
उन्होंने बताया, "इस सूचना को संज्ञान में लेकर एसओ नंदगंज फ़ोर्स के साथ ढाबे पर पहुंचे और फ़ौरन वहां से ज़िला अस्पताल ले जाया गया और उपचार कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर पर ले जाया गया."
ग़ाज़ीपुर के एसपी इराज राजा ने कहा, "मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस से लगातार संपर्क में हैं, उनके यहां आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जब सोनम को गिरफ़्तार किया गया तो वो अकेली ही थी और उसका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है."
राजा और सोनम रघुवंशी के परिजन क्या बोले

इमेज स्रोत, ANI
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उनकी 'बेटी सोनम रघुवंशी बेगुनाह है और अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वो कोई ऐसी हरकत नहीं कर सकती है.'
देवी सिंह ने कहा, "दोनों परिवारों और दोनों बच्चों की सहमति से शादी हुई थी. पहले दिन से वहां की (मेघालय) सरकार झूठ बोल रही है. वहीं की सरकार को बताना चाहिए कि किसे-किसे गिरफ़्तार किया गया है. ग़ाज़ीपुर जाकर बेटी ने ढाबे से ख़ुद फ़ोन लगाया है. पुलिस ढाबे पर पहुंची है और वहां से लेकर आई है. मेरी सोनम से बात नहीं हुई है."
"बच्ची (हत्या) क्यों करवाएगी. अगर ऐसा होता तो वो घूमने क्यों जाते. मेरी अमित शाह जी से अपील है कि इसकी सीबीआई जांच हो. मेघालय पुलिस ने कहानी बनाई है."
सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर ठीक ढंग से जांच न करने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान की राज्य के मंत्री एलेक्ज़ेंडर लालू हेक ने निंदा की है.
एलेक्ज़ेंडर लालू हेक ने कहा, "मेघालय पुलिस ने इस मामले में बहुत शानदार तरीक़े से जांच की है और जो लोग राज्य की छवि ख़राब कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए."
वहीं राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने उनके बेटे की हत्या के दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि 'राजा और सोनम की मर्ज़ी से ही शादी हुई थी और मेघालय जाने का कार्यक्रम सोनम ने ही बनाया था. राजा ने बताया था कि सोनम ने उसका टिकट करा दिया है.'
साथ ही उमा रघुवंशी ने भी सीबीआई जांच की अपील की है.
क्या है मामला
इंदौर के साकार नगर के रहने वाले दंपती 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 वर्षीय सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे. लेकिन वे 23 मई को लापता हो गए थे.
11 दिन के बाद 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स में वेइसाडोंग फ़ॉल्स के पास क़रीब 150 फ़ीट गहरी खाई में राजा का शव मिला लेकिन सोनम अब तक लापता थीं.
राजा रघुवंशी का शव बुधवार 4 जून की शाम मेघालय से उनके घर पहुंचा था.
दंपती 23 मई को लापता होने से एक दिन पहले ही मेघालय के नोंग्रियाट पहुंचे थे और उन्हें आख़िरी बार शिपारा होमस्टे से चेकआउट करते हुए देखा गया था.
पुलिस स्थानीय लोगों और टूरिस्ट गाइडों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi
मेघालय पुलिस का क्या कहना था?
ईस्ट खासी हिल्स ज़िले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक स्येंम ने कुछ दिनों पहले बीबीसी हिंदी को बताया था, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक हत्या थी. हमने वारदात में इस्तेमाल किया गया एक 'दाओ' (धारदार बड़ा चाक़ू) भी बरामद किया है."
उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फ़िलहाल उनकी प्राथमिकता सोनम को ढूंढ निकालने की है.

इमेज स्रोत, Sameer Khan/BBC Hindi
परिजनों की थी सीबीआई जांच की मांग
मेघालय पुलिस का कहना था कि राजा और सोनम की किराए की स्कूटी का जीपीएस रिकॉर्ड यह दिखाता था कि 23 मई को वे कुछ देर मावक्मा गांव में रुके थे. राजा का शव जहां मिला, वह स्थान वहां से क़रीब 20 किलोमीटर दूर है.
इंदौर में राजा के परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, "राजा का पर्स, गहने और अन्य सामान ग़ायब है."
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दख़ल देने की मांग की थी.
अब सोनम रघुवंशी के पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















