You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रुनेई में शाही शादी: 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' प्रिंस के निकाह की दुनिया में चर्चा, जानिए कौन हैं दुल्हन
- Author, फ़्रांसिस माओ और नैथन विलियम्स
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, सिंगापुर और लंदन
ब्रुनेई के प्रिंस अब्दुल मतीन ने अपनी मंगेतर से शादी कर ली है. शाही शादी समारोह दस दिनों तक चला.
उनकी पत्नी शाही परिवार से नहीं आती हैं. ब्रुनेई के प्रिंस को इंटरनेट पर उनके सुंदर चेहरे-मोहरे और उनकी मिलिट्री सर्विस के लिए काफी पसंद किया जाता है.
इंटरनेट पर काफी मशहूर प्रिंस ने पिछले दिनों अपने इस रिश्ते की जानकारी देते हुए बताया है कि यांग मुलिया अनीशा रोशना से उनकी सगाई पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अब दुनिया भर में इस शादी की चर्चा हो रही है.
एशिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर (सबसे योग्य वर) माने जाने वाले प्रिंस की ओर से सगाई के एलान ने लोगों को काफी चौंकाया.
उनकी पत्नी ब्रुनेई के नेता सुल्तान हसनअल बोलकिया के सलाहकार की पोती हैं. प्रिंस अब्दुल मतीन की पत्नी फैशन और टूरिज्म कंपनी की मालकिन हैं.
शाही शादी समारोह में जुटे दुनिया भर के दिग्गज
शाही शादी समारोह के दौरान प्रिंस अब्दुल मतीन ( 32 साल) में निकाह के वक़्त पारंपरिक तौर पर पहने जाने वाली पोशाक में थे. जबकि उनकी दुल्हन 29 साल की अनीशा रोशना रस्मी कपड़ों और गहनों से सजी हुई थीं. शादी समारोह इस्ताना नुरुल इमान पैलेस में हुआ.
इस समारोह में पांच हजार अतिथियों के हिस्सा लेने की खबरें हैं. इनमें सऊदी अरब और जॉर्डन के राजपरिवार के लोग भी थे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और फिलीपींस के नेता फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के भी इसमें हिस्सा लेने की भी ख़बरें हैं.
शादी समारोह के बाद पहली बार नविवाहित जोड़ा बाहर आकर ओपन टॉप रॉल्स रायल पर बैठा. इसके बाद उन्होंने जनता का अभिवादन किया.
उस दौरान उनका शानदार जुलूस राजधानी बांदार सिरी बिगावन की सड़कों से होकर गुजरा.
'इंटरनेशनल हार्टब्रेकर'
इस जुलूस को देख रहे स्कूल टीचर नोरलिहा मोहम्मद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि शाही जोड़े की एक झलक देखना जिंदगी भर का अनुभव रहा.
प्रिंस मतीन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख से अधिक और टिकटॉक पर हजारों फॉलोअर्स हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर जब उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी की तस्वीरें साझा की तब उनके कई प्रशंसकों के मुंह से रश्क में आह निकल गई.
एक फॉलोअर ने लिखा,'' 2024 की शुरुआत दिल तोड़ने वाली सूचना से हुई''. एक दूसरे ने मजाक में लिखा-''इंटरनेशनल हार्टब्रेकर''.
कइयों ने इस बात की खुशी जाहिर की कि वो जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.
कई पोस्ट में प्रिंस शादी समारोह में हिस्सा लेते दिखे. इन तस्वीरों पर जम कर इमोजी और बधाइयां बरसाई गईं.
बुधवार को स्थानीय टीवी स्टेशनों ने शादी समारोह के कुछ टुकड़ों का प्रसारण किया.
प्रिंस मतीन ब्रुनेई के सुल्तान के दसवीं संतान हैं. ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले और सबसे धनी सुल्तानों में से एक हैं.
प्रिंस के ओहदे में इजाफा
राजगद्दी की विरासत के लिहाज से प्रिंस का तत्काल कोई दावा नहीं बनता है लेकिन उनके ओहदे में ख़ासा इजाफा हुआ है.
प्रिंस तमाम ऑनलाइन एडिटेड वीडियो मौजूद हैं जिनमें वो शाही कार्यक्रमों में हिस्सा लेते, पोलो मैच खेलते और सेना की वर्दी में नज़र आते हैं.
शादी समारोह की शुरुआत सात जनवरी को हुई और रविवार के समारोह में जश्न परवान पर पहुंच गया.
शादी की इस्लामिक रीति से जुड़ी रस्में बुधवार को हुईं. इसके जरिए प्रिंस मतीन की शादी को विधिवत रूप दिया गया. इसमें सिर्फ़ पुरुषों ने ही हिस्सा लिया. इनमें प्रिंस और उनके पिता शामिल थे.
समारोह से जुड़ी फुटेज में देखा गया कि बुधवार को जब सुल्तान और प्रिंस मतीन के साथ शाही काफिला राजधानी की सुनहरे गुंबद वाली मस्जिद में जा रहा था तब शहर के लोग सड़क पर लाइन लगाकर खड़े थे.
प्रिंस मतीन ने सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी. उनके सिर पर पगड़ी थी जिस पर हीरे जैसा प्रिंट था. इमाम के साथ वो आगे बढ़े और अपने पिता के सामने सिर झुकाकर आदर प्रकट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)