शाही शादी के लिए सज गया ब्रिटेन

19 मई को प्रिंस हैरी की पत्नी बन मेगन मार्कल राजपरिवार की सबसे नई सदस्य बन जाएंगी.

शादी लंदन के पास एक शहर विंडसर में होगी जो महारानी के आधिकारिक निवासों में से एक है. लंदन से 30 किलोमीटर दूर स्थित विंडसर पिछले एक हज़ार सालों से राजपरिवार का निवास रहा है.

विवाह समारोह विंडसर किले के सेंट जॉर्जेज़ चैपल में होगा. इस मौक़े पर वहाँ 600 मेहमान मौजूद होंगे, जबकि पूरे ब्रिटेन में हज़ारों लोग जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर शादी का समारोह देखेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)