You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईरान में इन जगहों को इसराइल ने बनाया निशाना, इस्फ़हान शहर पर भी हमला
इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात को इसराइल के ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद इसकी जवाबी कार्रवाई में ईरान ने मिसाइलें दागी थीं.
तब से ही दोनों देशों का एक-दूसरे के ऊपर हवाई हमला जारी है. शनिवार रात को भी इसराइल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं.
ईरान ने बताया है कि इसराइल ने उसके तेल ठिकानों पर कई हमले किए हैं और हालात नियंत्रण में हैं.
वहीं इसराइल का कहना है कि ईरान ने तेल अवीव के नज़दीक कुछ इमारतों को निशाना बनाया है जिसमें चार लोगों की मौत हुई है.
ईरान के किन ठिकानों को बनाया गया निशाना
इसराइल ने शुक्रवार रात से ईरान पर जो हमले किए हैं उसमें उसने उसके परमाणु केंद्रों को निशाना बनाने की बात की है. इन हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के प्रमुख समेत तीन शीर्ष सैन्य अफ़सरों की मौत हुई थी.
इसराइल ने शनिवार की रात और रविवार की सुबह बताया है कि वो अभी भी ईरान में हमले कर रहा है.
ईरान के तेल मंत्रालय ने कहा है कि शाहरान के तेल डिपो और तेहरान में एक फ़्यूल टैंक को इसराइली हमलों में निशाना बनाया गया है.
इसके अलावा तेल मंत्रालय ने ये भी बताया है कि इसराइली हमलों में दक्षिण बुशेहर में तो बड़े गैस के कुओं को भी निशाना बनाया गया है.
ईरानी मीडिया और इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) के मुताबिक़, उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है और एक इमारत को नुक़सान पहुंचाया है. साथ ही मंत्रालय के ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ डिफ़ेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च को भी निशाना बनाने की बात कही गई है.
आईडीएफ़ का दावा है कि इन ठिकानों को इसलिए निशाना बनाया गया है क्योंकि इनका ईरान के परमाणु हथियार परियोजनाओं से संबंध हैं.
शनिवार रात को आईडीएफ़ ने कहा कि इसराइल ने पश्चिमी ईरान में एक अंडरग्राउंड जगह को भी निशाना बनाया गया है 'जहां पर ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली और क्रूज़ मिसाइलों को रखा गया था.'
इस्फ़हान को भी बनाया निशाना
इसराइल ने रविवार को ईरान के प्रमुख शहर इस्फ़हान पर भी हवाई हमले किए हैं.
ईरान के मध्य में स्थित इस्फ़हान का कन्वर्ज़न प्लांट ईरान के परमाणु ढांचे का अहम हिस्सा है.
इसके अलावा, ईरान के अन्य शहरों में स्थित यूरेनियम की खदानें और अन्य प्लांट भी इस ढांचे का हिस्सा हैं.
इस्फ़हान के पास ईरान के कई बड़े सैन्य ढांचे भी हैं, जिनमें एक बड़ा एयरबेस और मिसाइल बनाने का कारख़ाना शामिल हैं.
अप्रैल 2024 में भी इसराइल ने इस इलाक़े में एक एयरफील्ड पर हमला किया था और वहां मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम को नुक़सान पहुंचाया था.
ईरान का कहना है कि इस्फ़हान की ये सभी सुविधाएं सिर्फ़ शांतिपूर्ण कामों के लिए हैं. लेकिन इसराइल और कई पश्चिमी देशों को शक है कि ईरान इनका इस्तेमाल छिपकर परमाणु हथियार बनाने में कर रहा है.
इसराइल में चार लोगों की मौत
वहीं इसराइली इमरजेंसी सर्विस मेगन डेविड अडोम (एमडीए) का कहना है कि तेल अवीव के दक्षिण में स्थित बाट यम शहर में एक इमारत पर ईरानी हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.
मारे गए लोगों में 69 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय महिला, 10 साल का एक बच्चा और एक लड़की शामिल है.
वहीं बीबीसी को एक वीडियो मिला है जिसमें ईरान के मिसाइल हमलों के बाद हैफ़ा तेल रिफ़ाइनरी के पास आग जलती देखी जा रही है.
इसराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचों को निशाना बनाने का दावा किया है.
इसके अलावा, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने इसराइल को चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ईरान पर अपने हमले जारी रखेगा, तो ईरान और भी तेज़ी से इसराइल पर हमले करेगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.