You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इस्लामाबाद कोर्ट धमाके में 12 की मौत, शहबाज़ शरीफ़ ने भारत पर लगाया यह आरोप
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने मीडिया को बताया है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर बयान जारी कर इस मामले में भारत को लेकर आरोप लगाए हैं. हालांकि भारत की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियां हमलावर की शिनाख़्त करने की कोशिश कर रही हैं.
गृह मंत्री ने क्या बताया?
इस धमाके की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी भी चरमपंथी संगठन ने नहीं ली है.
मोहसिन नक़वी ने बताया है, "दोपहर 12.39 बजे कचहरी पर एक आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले से बड़ा नुक़सान हुआ है जिसमें 12 लोग शहीद हो चुके हैं और 27 के क़रीब ज़ख़्मी हैं, ज़ख़्मियों का इलाज जारी है. प्रधानमंत्री ने ख़ुद कहा है कि ज़ख़्मियों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाए."
यह विस्फोट किस तरीक़े का था, इसके बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है, लेकिन अदालत को वकीलों, जजों और आम लोगों से ख़ाली करा दिया गया है.
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया, "धमाके के बारे में जांच की जा रही है. हालांकि कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फ़ॉरेंसिक टीम से जानकारी मिलने के बाद हम कुछ बता पाएंगे."
यह धमाका इस्लामाबाद ज़िला न्यायालय के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जहां आम तौर पर अदालती काम से आए लोगों की भीड़ रहती है.
शहबाज़ शरीफ़ का भारत पर आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद के जी-11 कचहरी में हुए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि इस हमले में 'भारत समर्थित' चरमपंथी समूह शामिल हैं.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, एक बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का कहना था कि "भारत के आतंकी प्रॉक्सियों की ओर से पाकिस्तान के निहत्थे शहरियों पर आतंकवादी हमले निंदनीय हैं."
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में शहबाज़ शरीफ़ का कहना था, "भारत को इस क्षेत्र में प्रॉक्सियों के ज़रिए आतंकवाद फैलाने के नफ़रती काम से दूर रहना चाहिए."
हालांकि पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों पर भारत की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का कहना है कि उन्होंने इस्लामाबाद में हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें शामिल ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी.
रक्षा मंत्री ने किया अफ़ग़ानिस्तान का ज़िक्र
इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफ़ग़ान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है."
"जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है. इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है."
"काबुल के शासक पाकिस्तान में दहशतगर्दी को रोक सकते हैं लेकिन इस्लामाबाद तक जंग को लाना काबुल से एक पैग़ाम है जिसका पाकिस्तान भरपूर जवाब देने की पूरी ताक़त रखता है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.