मोरक्को में भूकंपः 2000 से ज़्यादा की मौत, लोगों ने सड़कों पर बिताई रात

मोरक्को में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

मोरक्को में शनिवार रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम 2000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

मध्य मोरक्को में स्थित देश के चौथे सबसे बड़े शहर मराकेश में 6.8 तीव्रता के भूकंप आया जिसके बाद देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर निकल आए.

आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि 1,400 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मराकेश के दक्षिण में मौजूद प्रांतों में अधिक जानें गई हैं.

भूकंप के बाद आफ़्टरशॉक्स के डर से मोरक्को में बीती रात अधिकतर लोगों ने सड़कों पर रात बिताई है.

भूकंप के बाद मलबे हटाते राहतकर्मी

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद मलबे हटाते राहतकर्मी
मराकेश में ध्वस्त इमारत

इमेज स्रोत, EVN screenshot

इमेज कैप्शन, मराकेश में ध्वस्त इमारत

ये भूकंप शनिवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 11 मिनट पर आया.

भूकंप का केंद्र मराकेश से क़रीब 71 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ऊंचे एटलस पहाड़ों में ज़मीन से 18.5 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का एक झटका और आया.

कासाब्लांका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कासाब्लांका के लोग सड़क पर रात बिताते हुए

भूकंप की वजह से मराकेश और दक्षिण के कई इलाक़े में मौतें हुई हैं.

गृह मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की वजह से अल-हाउज़, मराकेश, ऊराज़ाज़ाते, अज़ीलाल, चीचाउआ और टैरोडां प्रांतों में लोगों की जान गई है.”

भूकंप के बाद अधिकतर लोगों ने बीती रात अपने घरों के बाहर सड़कों और पार्कों में बिताई क्योंकि मोरक्को की सरकार ने भूकंप के बाद आने वाले झटकों से आगाह करते हुए लोगों से अपने घरों में न जाने की अपील की थी.

ध्वस्त कार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, स्थानीय टीवी पर प्रसारित एक वीडियो के इस स्क्रीन शॉट में भूकंप के बाद ध्वस्त कार दिख रही है.

गिरती इमारतें, भागते लोग

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो साझा किये गए हैं जिनमें गिरी हुई इमारतें और घायल लोग दिख रहे हैं.

कई वीडियो में इमारतें हिल रही हैं और लोग सड़कों की तरफ़ भाग रहे हैं. धूल के गुबार के बीच चलते हुए लोग भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दिख रहे हैं. हालांकि बीबीसी ने स्वतंत्र रूप से अभी इन वीडियो की पुष्टि नहीं की है.

सरकारी टीवी पर प्रसारित एक वीडियो में गाड़ियों पर गिरी हुई इमारतों का मलबा नज़र आ रहा है.

ध्वस्त

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मराकेश शहर में कई इमारतें भूकंप के दौरान ध्वस्त हो गईं.

मराकेश के प्राचीन इलाक़ों में कई इमारतें गिर गई हैं. एक स्थानीय निवासी ने रॉयटर्स को बताया है कि प्राचीन शहर में कई इमारतें ज़मींदोज़ हो गई हैं.

ऐतिहासिक शहर मराकेश के एक अन्य शहरी ने बताया कि उसने “तेज़ झटके महसूस किए और इमारतें हिल रही थीं.”

अब्दुलहक़ अल इमरानी ने एएफ़पी को बताया, “लोग डर और ख़ौफ़ में थे, अफ़रा-तफ़री का माहौल था.”

अब्दुलहक़ के मुताबिक़ क़रीब दस मिनट तक बिजली नहीं थी और फ़ोन काम नहीं कर रहे थे.

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक परिवार मलबे में फंसा था और कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

कासाब्लांका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कासाब्लांका में सड़क पर रात गुज़ारते लोग

पहाड़ पर केंद्र

भूकंप का केंद्र पहाड़ी क्षेत्र में था लेकिन झटके क़रीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किए गये. कासाब्लांका और इज़्ज़ोरिया जैसे शहर भी हिल गए.

भूकंप के केंद्र के पास स्थित साधारण मकान गिर गए होंगे और वहां से जानकारियां मिलने में भी वक़्त लग सकता है.

मोरक्को के मराकेश जैसे शहरों में बड़ी तादाद में पर्यटक भी आते हैं और पर्यटकों के प्रभावित होने की आशंका भी हैं.

मोरक्को के जेमा अल फ़ना चौक पर एक ऐतिहासिक मस्जिद की मीनार गिर गई है. बीबीसी ने इससे जुड़े वीडियो देखे हैं. हालांकि स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.

एएफ़पी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यहां दो लोग घायल हुए हैं.

मराकेश में नुक़सान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में मराकेश में हुई तबाही दिख रही है

जेमा-अल-फना मराकेश का मुख्य चौराहा है और इसे विश्व विरासत का दर्जा हासिल है.

दुनियाभर के पर्यटक यहां पहुंचते हैं और लोगों से मिलते हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप की घटना के बाद दुख ज़ाहिर किया है.

मोदी ने कहा है, “जिन लोगों ने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. भारत इस मुश्किल वक़्त में मोरक्को की हर मदद करने के लिए तैयार है.”

मोरक्को स्थित भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना ज़ाहिर करते हुए कहा है कि भारत इस मुश्किल समय में मोरक्को की मदद के लिए तैयार है.

दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वो +212661297491 पर कॉल करें.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)