You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की चेतावनी, रूस की तरफ मुड़ गई है जंग
रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि अब युद्ध रूस में पहुंच रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस की ज़मीन पर हमला 'होना ही था.' दो देशों के बीच जारी जंग में ये ‘स्वाभाविक और निष्पक्ष प्रक्रिया है.’
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने रविवार को तीन यूक्रेनी ड्रोन गिराए हैं, जबकि दो ड्रोन दफ्तरों की बिल्डिंग से जा टकराए.
राजधानी के करीब वनुकोवो हवाई अड्डे को भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था.
रविवार तड़के हुए ड्रोन हमले के लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है.
हमले के दिन यूक्रेन के पश्चिमी शहर इवानो-फ्रैंकिव्स्क से एक वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन मज़बूत हो रहा है.
उन्होंने कहा, “आज तथाकथित ‘विशेष सैन्य अभियान’ का 522वां दिन है, जिसके बारे में रूस ने सोचा था कि यह कुछ हफ्तों में ख़त्म जाएगा.”
ज़ेलेंस्की ने कहा कि धीरे-धीरे युद्ध रूस के क्षेत्र में लौट रहा है, जिसमें उसके अहम केंद्र और सैन्य ठिकाने शामिल हैं और जो 'युद्ध के हिसाब से बिल्कुल जायज़ है और इसे टाला भी नहीं जा सकता.'
यूक्रेन की नई रणनीति
जिस तरह मॉस्को में ड्रोन हमले के बाद ज़ेलेंस्की ने बयान दिया, ये यूक्रेन की नई रणनीति को दिखाता है, क्योंकि इससे पहले तक यूक्रेन रूस पर हुए हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं लेने का तरीक़ा अपनाता था.
इससे एक बात साफ़ दिखाई देती है कि ज़ेलेंस्की दबाव बनाने को लेकर ख़ुद को आश्वस्त महसूस कर रहे हैं.
इस तरह के ड्रोन हमले, ज़ेलेंस्की के लिए रूस के लोगों को संबोधित करने का एक अवसर भी हैं, जिनमें से ज़्यादातर का मानना है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर ठीक किया है.
ज़ेलेंस्की का मानना है कि यूक्रेन की तरह ही अगर रूस में लोग अपने घरों के पास धमाकों को महसूस करेंगे तो राष्ट्रपति पुतिन के लिए युद्ध को उचित ठहराना मुश्किल होगा. उनके मुताबिक पुतिन जंग रोकने की बजाय बढ़ाना चाहते हैं.
अगर रूस में लोग अपने घर के पास धमाकों को महसूस करेंगे, जैसा कि यूक्रेन में हो रहा है तो इससे राष्ट्रपति पुतिन के लिए यूक्रेन पर हमले को जायज़ ठहराना मुश्किल हो सकता है.
परमाणु हमले की चेतावनी
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने रविवार को कहा है कि अगर यूक्रेन का जवाबी हमला सफल रहा तो रूस को परमाणु हथियार का इस्तेमाल करना होगा.
दिमित्रि मेदवेदेव रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के उपाध्यक्ष हैं और इसके प्रमुख राष्ट्रपति पुतिन हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "अगर यूक्रेन हमारी भूमि ले लेता है तो हमारे पास परमाणु हमले के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा."
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार के ड्रोन हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. शहर के मेयर सर्गेई सोबयानिन के मुताबिक़ दो दफ्तरों की बिल्डिंग के सामने के हिस्से को थोड़ा नुक़सान पहुंचा है.
चश्मदीदों ने क्या देखा?
घटनास्थल की तस्वीरों से पता चलता है कि इमारतों पर लगी कई खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है और कुछ तस्वीरों में मलबा ज़मीन पर बिखरा हुआ है.
लिया नाम की चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि हमले के बाद वो आग और धुआं देख पा रही थी.
उन्होंने कहा, “हमने एक विस्फोट की आवाज़ सुनी जो एक लहर की तरह था जिसने सबको डरा दिया. तब बहुत धुआं हो गया था और हम कुछ नहीं देख पा रहे थे. इसके अलावा आग भी दिखाई दे रही थी.”
हमले के बाद राजधानी के क़रीब वनुकोवो हवाई अड्डे से उड़ाने कुछ समय के लिए निलंबित कर दी गईं और आने वाले विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेज दिया गया.
एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘आतंकवादी हमले की कोशिश’ को विफल कर दिया गया है.
रूस का दावा
फ़रवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू किया था जिसे वह 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' कहता है.
युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेनी सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थिति मॉस्को को शायद ही कभी निशाना बनाया गया हो.
रूस ने आरोप लगाए हैं कि यूक्रेन ने हाल के महीनों में उसके इलाक़े में ड्रोन हमले शुरू किए हैं, जिनमें से कई हमले राजधानी मॉस्को में भी किए गए हैं.
मई में रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने क्रेमलिन पर हमला करने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया था, वहीं यूक्रेन ने यह हमला करने या फिर राष्ट्रपति पुतिन को निशाना बनाने से इनकार किया था.
रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने क्राइमिया पर रात भर ड्रोन से हमला किया है. इस क्षेत्र को साल 2014 में रूस ने अपने कब्ज़े में ले लिया था.
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक़ अधिकारियों ने कहा कि रूस ने16 ड्रोन विमानों को नष्ट किया हैऔर नौ ड्रोन को गिराया गया है.
इस बीच, यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर सूमी पर मिसाइल हमला किया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं.
सरकारी ब्रॉडकास्टर सस्पिल्ने के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात क़रीब आठ बजे धमाके में एक इमारत तबाह हो गई.
अधिकारियों का यह भी कहना है कि शनिवार को दक्षिणी शहर ज़ेपोरिजिया में दो लोगों की मौत हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)