लालकृष्ण आडवाणी की 'भारत रत्न' पर पहली प्रतिक्रिया, बेटी ने बताया- 'आंखों में आए आंसू', क्या बोले दूसरे नेता

इमेज स्रोत, ANI
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का एलान किया गया है.
लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न को अपने आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान बताया है.
बीजेपी के वयोवृद्ध नेता आडवाणी ने कहा, "मैं पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ भारत रत्न को स्वीकार करता हूं. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जिसकी मैंने पूरी ज़िंदगी अपनी पूरी क्षमता के साथ सेवा करने के लिए मैं प्रेरित रहा हूं."

ये ख़बर सामने आने के बाद आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी ने बताया, 'उनकी (लालकृष्ण आडवाणी की) आंखों में आंसू थे.'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पीएम मोदी ने लिखा, "भारत के विकास में हमारे दौर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है."
उन्होंने कहा, "उनका सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से भरी रही है."

"उन्होंने अपने जीवन के कई दशक लोगों की सेवा में गुज़ारे. पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता रही. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए काम किया."
पीएम मोदी ने कहा, "उन्हें भारत रत्न देने का फ़ैसला मेरे लिए बेहद भावुक घड़ी है. मुझे उनके साथ काम करने और उनसे सीखने के कई बार मौक़े मिले."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
"देश के महान सपूत को भारत रत्न देने का निर्णय"
शनिवार से तीन राज्यों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में कहा, "भारत के उप-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में और दशकों तक एक निष्ठावान जागरूक संसद के रूप में आदरणीय आडवाणी जी ने देश की जो सेवा की है वो अप्रतीम है."
उन्होंने कहा, "आडवाणी जी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भूलाता नहीं है. मेरा सौभाग्य रहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी का स्नेह, उनका मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहा है."
"मैं आदरणीय आडवाणी जी के दीर्घायु होने की कामना करता हूं और उन्हें ओडिशा की इस महान धरती से बहुत बहुत बधाई देता हूं."
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न पाने वाले 50वें व्यक्ति होंगे.
हाल ही में भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित करने का फ़ैसला किया है.
नब्बे के दशक में लालकृष्ण आडवाणी ने श्रीराम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था. फिलहाल वे बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हैं, हालांकि सार्वजनिक जीवन में वे ख़ास सक्रिय नहीं दिखते हैं.
लालकृष्ण आडवाणी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान दिए जाने के एलान पर उनकी बेटी, बीजेपी के नेताओं और विपक्ष के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
आडवाणी ने कहा था मोदी मेरे शिष्य नहीं हैं- जयराम रमेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आडवाणी जी को जो भारत रत्न दिया गया है उसका हम स्वागत करते हैं."
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "2002 में आडवाणी जी ने मोदी को बचाया था और 2014 में हमारे प्रधानमंत्री का असली रूप देश की जनता के सामने रखा. आडवाणी ने पांच अप्रैल 2014 को कहा था कि नरेंद्र मोदी मेरे शिष्य नहीं हैं, एक कुशल और बहुत शानदार कार्यक्रम प्रबंधक हैं."
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "निश्चित रूप से भारत रत्न पुरस्कार मिलने पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देनी चाहिए. मैं भी बधाई देता हूं. कायदे से तो वे अपनी पार्टी की अपनी सरकार में सर्वोच्च पद के योग्य थे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कम से कम भारत रत्न दिया इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई."
आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "लालकृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने लोगों के लिए संघर्ष करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ये बहुत अच्छा काम किया है. बहुत ही प्रशंसनीय है."

इमेज स्रोत, ANI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या बोले?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है.
नीतीश कुमार ने कहा, "पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं. आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से दूरभाष पर बात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया."
"आदरणीय आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया. आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
बेटी बोलीं, 'याद आ रही हैं मां'
लालकृष्ण आडवाणी को यह सम्मान दिए जाने के एलान के बाद उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने ख़ुशी जाहिर की.
प्रतिभा आडवाणी ने पत्रकारों से कहा, "मुझे भी और पूरे परिवार को खुशी है कि 'दादा' को इतना बड़ा, देश का सर्वोच्च सम्मान मिला है. निश्चित ही आज मुझे एक व्यक्ति जिसकी सबसे ज़्यादा याद आ रही है, वो मेरी मां हैं. मां का दादा के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. निजी जीवन में भी और राजनीतिक जीवन में भी."
उनके अनुसार, "दादा बहुत खुश हैं. मैंने जब दादा को बताया तो वो बहुत ही खुश थे. वो बोले कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया, इसके लिए वो खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हैं और देश की जनता का, जिनसे वो असीम प्रेम करते हैं, उनका भी बहुत धन्यवाद करते हैं."
"जीवन भर वे कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे. इस बात की संतुष्टि और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है."

इमेज स्रोत, AFP
राजनीति में प्रामाणिकता के मानक तय करने वाले राजनेता- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने भी लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है.
उन्होंने कहा, " हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई."
अमित शाह ने कहा, " आडवाणी जी आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं. देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किए."
"आडवाणी जी को भारतीय राजनीति में प्रामाणिकता के मानक तय करने वाले राजनेता के रूप में जाना जाता है."

इमेज स्रोत, @rajnathsingh
दृढ़ संकल्प के प्रतीक- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है. वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है."
"भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मज़बूत किया है. उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ एवं आडवाणी जी का अभिनंदन करता हूँ."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रदान करने वाले- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, "भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है."
"राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं. आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मैं श्रद्धेय आडवाणी जी को बधाई देता हूं, नमन करता हूं और उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने भाजपा, उससे पहले भारतीय जनसंघ और देश की सेवा में पूरा जीवन दिया है. इस अच्छे फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से धन्यवाद."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
देश के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददायी है. आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है. आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है."
"आडवाणी जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं तथा आडवाणी जी के स्वस्थ और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
राजनीति के शिखर पुरुष
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आडवाणी जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक हैं. श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भी आपकी भूमिका एक मजबूत स्तंभ के रूप में रही, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं."

इमेज स्रोत, @ianuragthakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आडवाणी जी आज़ाद भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. जिन्होंने राम मंदिर के लिए यात्रा भी की, संकल्प भी लिया. ऐसे हमारे प्रिय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय जो प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उससे करोड़ों हिंदुस्तानियों के चेहरे पर प्रसन्नता आई है."
कर्नाटक के वरिष्ठ बीजेपी नेता बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "इस उपलब्धि के लिए मैं महान दूरदर्शी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई देता हूं. इस घोषणा से देशभर के लोग ख़ुश हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












