कोझिकोड विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में एक कोरोना पॉज़िटिव

इमेज स्रोत, EPA/PRAKASH ELAMAKKARA
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. केबिन क्रू के चार सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मल्लपुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने बताया है कि शनिवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 18 हो चुका है. जिलाधिकारी का कहना है कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है.
मरने वालों में 4 बच्चे शामिल
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि हादसे में मारे गए 18 लोगों में से सात महिलाएं. सात पुरुष और चार बच्चे हैं.
ये विमान दुबई से आ रहा था. विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 190 लोग सवार थे. यात्रियों में 10 बच्चे और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे.
विमान में सवार यात्रियों में से क़रीब 26 यात्री ऐसे थे जिनकी नौकरी चली गई थी और क़रीब 28 ऐसे थे जिनका वीज़ा एक्सपायर हो गया था.
इसके अलावा क़रीब 54 ऐसे लोग थे जो घूमने के लिए दुबई गए थे लेकिन कोविड महामारी के कारण वहां फंस गए थे. साथ ही 6 वो लोग थे जो मेडिकल कारणों से भारत आ रहे थे और तीन शादी के लिए आ रहे थे.

विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में एक कोरोना पॉज़िटिव
कोझिकोड विमान हादसे के शिकार 18 लोगों में से एक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और वहीं मृतकों में से भी एक के कोरोना पॉज़िटिव होने का संदेह है.
केरल सरकार के मंत्री केटी जलील ने बीबीसी हिंदी को बताया, "18 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें से आठ के नतीजे आ गए है. इसमें एक पॉज़िटिव पाए गए हैं और एक के पॉज़िटिव होने का संदेह है. हम और टेस्ट के नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस जांच पूरी होने के बाद हम दूसरे सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवाएँगे."
इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने उन बचावकर्मियों को क्वारंटीन में जाने को कहा है जो कोरोना महामारी से संबंधित प्रोटोकॉल को तोड़ कर लोगों की जान बचाने में जुट गए थे.
कोझिकोड में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, एयरपोर्ट स्टाफ, स्वयंसेवी, स्वास्थ्यकर्मी, फायर फाइटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और मीडियाकर्मी इकट्ठा हो गए थे.
केके शैलजा ने एक बयान में कहा है, "झूठा प्रौगेगेंडा नहीं फैलाएं. सभी बचाव कर्मियों को ऐहतियात के तौर पर सेल्फ मॉनिटरिंग के लिए क्वारंटीन में चले जाना चाहिए. सभी की जाँच होगी. किसी को भी गारंटी मान कर नहीं छोड़ा चाहिए."


इमेज स्रोत, REUTERS/Stringer
दो टीमें करेंगी हादसे के कारणों की जांच
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ताज़ा बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए दिल्ली और मुंबई से दो विशेष विमानों की व्यवस्था की गई है.
बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया के चेयरमैन और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. हादसे के कारणों की जांच के लिए नागर विमानन मंत्रालय, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी कोझिकोड पहुंच चुके हैं.
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान भी शनिवार सवेरे कोझिकोड पहुंचने वाले हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम एयर इंडिया की होगी और दूसरी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की. हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है.
उन्होंने जानकारी दी है कि विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

विमान हादसे से दुखी हूं- मोदी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ ये हादसा शाम सात बजकर 41 मिनट पर हुआ. हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और विज़ीबिलिटी कम थी. लैंडिग करते समय विमान रनवे से हट कर आगे 35 फीट घाटी में गिर गया और दो टुकड़ों में टूट गया. लेकिन विमान में आग नहीं लगी है.
मंत्रालय के मुताबिक़ राहतकार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
मल्लपुरम के आईजीपी अशोक यादव ने बीबीसी को बताया, "क़रीब 160 घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अतिरिक्त करीब 20-25 यात्री ऐसे हैं जो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है.
"कोझिकोड में हुए विमान हादसे से दुखी हूँ. मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से इस संबंध में बात की. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर तरह की संभव मदद दे रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि एनडीआरएफ़ की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने को कहा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एनडीआरएफ़ डीजी एसएन प्रधान के हवाले से लिखा है "हमें यह ज़रूर समझना होगा कि यह एक टेबलटॉप रनवे है. यात्रियों को चोटें आई हैं और उनमें से कुछ बेहोश भी हैं. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ का एक दल रवाना हो चुका है."
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस हादसे पर खेद जताया है. विमान कंपनी ने ये ज़रूर माना है कि इस हादसे से नेटवर्क पर असर पड़ेगा लेकिन इस बात का आश्वासन भी दिया है कि आने वाले समय में भी वंदे भारत मिशन जारी रहेगा.केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि उन्होंने पुलिस और फ़ायर कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने ट्वीट कर अधिकारियों को राहतकार्यों और चिकित्सा सुविधा के लिए तुरंत ज़रूरी व्यवस्था करने को कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट पर इस हादसे पर दुख जताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि हादसे के समय विज़िबिलिटी कम थी और भारी बारिश हो रही थी. डीजीसीए के मुताबिक़ विमान के दो टुकड़े हो गए.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरीप सिंह पुरी ने भी इस हादसे पर खेद जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
केरल में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति की वजह से भूस्खलन के हादसे भी हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही केरल के मुन्नार में भूस्खलन के कारण 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग लापता हैं.
विदेश मंत्रालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












