You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वो देश जहां की जाती है अपराधियों की 'पूजा'
- Author, बेंजामिन जेंड
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
अपराधियों से आम तौर पर लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं. उन्हें अपने घर में आने देने से गुरेज़ करते हैं.
लेकिन, एक देश ऐसा भी है, जहां अपराधियों को 'पूजा' जाता है. ये है लैटिन अमरीकी देश वेनेज़ुएला.
कच्चे तेल के बड़े निर्यातकों में से एक वेनेज़ुएला की शोहरत दुनिया में अमरीका के दुश्मन के तौर पर है. इसी की वजह से इस देश ने उठा-पटक का लंबा दौर देखा है.
ह्यूगो शावेज़ की अगुवाई में यहां साम्यवादी शासन स्थापित हुआ था. शावेज़ की मौत के बाद उनके वारिस निकोलस मादुरो के राज में यहां भारी अराजकता फैली हुई है. जुर्म का बोल-बाला है.
ऐसे में यहां के लोगों का अपराधियों को देवता के तौर पर मानना अजीब लगता है. यहां पुराने और इस दुनिया से गुज़र चुके अपराधियों के बुत बनाकर उन्हें पूजा जाता है. उन्हें चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
स्पेनिश ज़बान में इन अपराधी देवताओं को सैंटोस मैलेंड्रोस कहते हैं. पुराने दौर के इन बदनाम अपराधियों के छोटे-छोटे बुतों को एक जगह पर रखा गया है. इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
ऐसे ही एक मैलेंड्रो का नाम है लुई सांचेज़. लुई सांचेज़ अपने दौर का बहुत ताक़तवर अपराधी था. आज उसका बुत लगाकर पूजा की जाती है.
रॉबिनहुड जैसी इमेज़
सवाल ये है कि आख़िर वेनेज़ुएला के लोग, अपराधियों को देवता मानकर उनकी पूजा क्यों करते हैं.
असल मे इन अपराधियों की छवि जनता के बीच रॉबिनहुड वाली रही है. वो, जो अमीरों को लूटकर दौलत को ग़रीबों में बांट देते थे. उन्होंने किसी की हत्या नहीं की. सिर्फ़ अमीरों को लूटा और ग़रीबों पर लुटाया.
स्थानीय लोग कहते हैं कि ये मैंलेंड्रो कुछ अच्छा काम करने के बाद इनाम की उम्मीद करते हैं. अगर इन्हें चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता, तो ये ख़फ़ा भी हो जाते हैं.
तो, जैसे हिंदुस्तान में किसी की मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया जाता है. उसी तरह वेनेज़ुएला के सैंटोस मैलेंड्रोज़ को भी चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
चढ़ावे में चढ़ाई जाती है शराब
इन अपराधी देवताओं को चढ़ावे में शराब अर्पित की जाती है.
अगर कोई इंसान किसी बात से परेशान है, तो वो इन्हें चढ़ावा चढ़ाता है. इस उम्मीद में कि उनका काम बन जाएगा. ये हक़ीक़त में तो किसी की मदद नहीं करते. पर ये सैंटोस मैलेंड्रोज़, चढ़ावे पर बहुत ख़ुश होते हैं. लोगों की मान्यता है कि ये ख़ुश होकर उन्हें वरदान देते हैं और उनका काम बन जाता है.
सलाह तो ये भी दी जाती है कि इन अपराधियों को चढ़ावे में ज़्यादा शराब नहीं दी जानी चाहिए. वरना, ये काम छोड़कर जश्न मनाने में मशग़ूल हो जाएंगे. बेहतर होगा कि इन्हें चखने भर के लिए बीयर दी जाए, ताकि लोगों का काम भी बन सके.
असल में अपराधी देवताओं की ये पूजा भरोसे की बात है. लोगों को इनके क़िस्से-कहानियों पर यक़ीन है. सो, वो उन्हें चढ़ावा पेश करते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि सैंटोस मैलेंड्रोज़ उनकी मदद करेंगे.
वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास में इस वक़्त जो अराजकता है, जो हालात हैं, उसमें इन अपराधी देवताओं की मांग और बढ़ गई है. हालात बहुत ख़तरनाक हैं. हर शख़्स को सुरक्षा चाहिए. तो, लोग इनके पास आते हैं.
चढ़ावे में सिगरेट, बीयर या सफ़ेद मोमबत्ती की अक़ीदत पेश करते हैं. किसी के पास खाना है, तो वो इन अजब-ग़ज़ब देवताओं को खाना परोसता है.
भोग में क्या चढ़ाना है, ये आप की श्रद्धा पर निर्भर करता है. लेकिन, अगर आप वेनेज़ुएला के सैंटोस मैलेंड्रोज़ की इबादत करते हैं, तो वहां के हालात के हिसाब से इससे अच्छा कोई काम नहीं हो सकता.
भरोसे का ये कारोबार, लोगों में उम्मीद जगाए रखता है.
(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)