यहां 140 भाषाएं बोली जाती हैं

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

विविधता में एकता की दुनिया भर में तारीफ़ की जाती है. मगर इस वक़्त तमाम देशों में माहौल ऐसा है कि दूसरे देश के लोगों, अलग ज़बान बोलने वालों या अलग तरह के रहन-सहन वालों के साथ रहना किसी को रास नहीं आ रहा. बहुत से देश ऐसे हैं जो अपने दरवाज़े दूसरे देश के लोगों के लिए बंद कर रहे हैं.

पर, कुछ ऐसे भी देश हैं जो खुली बाहों से बाक़ी दुनिया का स्वागत करते हैं.

ऐसा ही देश है कनाडा.

और कनाडा का एक शहर है टोरंटो. इस शहर की आबादी हल साल एक लाख बढ़ जाती है. और इसमें बाहर से आने वाले लोगों की तादाद काफ़ी है. इस वजह से शहर में दुनिया भर के लोग मिलते हैं. तरह-तरह का खान-पान मिलता है. कुल मिलाकर रंग-बिरंगी दुनिया की सबसे अच्छी मिसाल है टोरंटो.

टोरंटो के बारे में कहा जाता है कि यहां 140 ज़बानें बोली जाती हैं. यहां मिनी इंडिया है, लिटिल इटली है और पुर्तगाल विलेज है. टोरंटो में चाइना टाउन भी है और इसके पड़ोस में जो मुहल्ला है वहां पर अफ्रीकी देश इथियोपिया का खाना भी मिल जाएगा.

लगातार बढ़ती आबादी की वजह से टोरंटो शहर को मिनी दुनिया कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा. यहां यूरोप, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमरीका के तमाम देशों के बाशिंदे रहते हैं. इस शहर में रहने के लिहाज़ से इतनी विविधता है, तो, तरक़्क़ी के लिए ढेर सारे मौक़े भी हैं.

टोरंटो ने तकनीक के क्षेत्र में काफ़ी तरक़्क़ी कर ली है.

ट्रैवल ब्लॉगर एलिसा जेम्स लिखती हैं कि मैं टोरंटो से प्यार करती हूं, क्योंकि टोरंटो से मोहब्बत करने के लिए आपको इस शहर को जानना ज़रूरी है. टोरंटो शहर अपने राज़ आसानी से नहीं बताता.

अब ये शहर समंदर किनारे नहीं बसा, लेकिन यहां पास में ही आपको बीच मिलेंगे. ये बीच, अमरीका और कनाडा की मशहूर ग्रेट लेक्स के हैं. इस शहर में 27 सालों से रहने वाले ब्रूस पून टिप कहते हैं कि झीलों का पानी साफ़ है और इसके किनारे इस तरह से विकास किया गया है कि आपको बेहतर ज़िंदगी गुज़ारने का मौक़ा मिलता है. ये बीच टोरंटो से बस दस किलोमीटर की दूरी पर हैं. यहां हर साल जुलाई महीने में जैज़ फ़ेस्टिवल होता है.

टोरंटो शहर अपने पार्कों और घूमने-फिरने की पगडंडियों के लिए भी मशहूर है. यहां पर ख़ूब सारे पेड़ हैं. ब्रूस पून टिप कहते हैं कि टोरंटो में आपको बड़े शहर की सुविधाएं मिलती हैं और छोटे शहर का रहन-सहन भी देखने को मिलता है. ये साफ़-सुथरा और सुरक्षित शहर है. ये ख़ूबसूरत भी है. यहां पर तमाम संस्कृतियों का मेल देखने को मिलता है.

इस देश में बाहर से आकर बसे लोगों की वजह से ही, ग्रीकटाउन, चाइना टाउन और लिटिल इंडिया जैसे मुहल्ले बस गए हैं. अब दुनिया भर के लोग रहते हैं, तो यहां चाइनीज़ से लेकर अफ्रीकी खाना तक, सब कुछ मिलता है. पूर्वी एशिया से लेकर लैटिन अमरीका तक के व्यंजनों का स्वाद आप टोरंटो में ले सकते हैं.

चाइनाटाउन से लगा हुआ केन्सिंगटन मार्केट टोरंटो का सबसे पसंदीदा बाज़ार है. यहां पर आपको स्थानीय चीज़ें भी मिल जाती हैं और इंटरनेशनल ब्रांड भी. इसी तरह क्वीन वेस्ट और वेस्ट क्वीन वेस्ट में आपको नई तरह की चीज़ें मिल जाएंगी. इन बाज़ारों में तमाम तरह के कैफ़े, दुकानें, आर्ट गैलरी और बार मिल जाएंगे.

टोरंटो के पूर्वी इलाक़े में पुराने और नए घरों का मेल दिखता है. डिस्टिलरी डिस्ट्रिक्ट टोरंटो का ऐतिहासिक इलाक़ा है. वहीं कैनेरी डिस्ट्रिक्ट में आपको सेहत संवारने की हर सुविधा मिल जाएगी. तेज़ी से विकसित हो रहा रिवरडेल इलाक़ा युवा पीढ़ी की पहली पसंद बन गया है.

टोरंटो के आस-पास घूमने फिरने के भी कई ठिकाने हैं.

शहर से महज़ 20 मिनट की दूरी पर आपको सिटी आइलैंड मिलेगा. यहां फेरी की मदद से पहुंचा जा सकता है. गर्मियों में तमाम लोग सिटी आइलैंड जाते हैं. यहां पर कई लोग तो कॉटेज में रहते हैं. ये कॉटेज सदी की शुरुआत में बने थे.

मशहूर नियाग्रा फाल्स टोरंटो से 128 किलोमीटर की दूरी पर हैं. इन्हीं के आस-पास अंगूरों के बागान हैं, जिनसे शराब बनाई जाती है. इन बागानों में घूमने का अपना अलग ही तजुर्बा है. सबसे मशहूर वाइनरी प्रिंस एडवर्ड काउंटी में है. यहां पर ओंटैरियो झील में 1000 छोटे जज़ीरों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

इसी तरह टोरंटो से 160 किलोमीटर की दूरी पर है ब्लू माउंटेन स्की रिज़ॉर्ट. गर्मियों में लोग स्कैंडिनेवियन स्पा का भी लुत्फ़ लेते हैं.

हालांकि लोग मानते हैं कि कनाडा के बाक़ी शहरों के मुक़ाबले टोरंटो महंगा है. मगर दुनिया के दूसरे बड़े शहरों से तुलना करें, तो ये सस्ता ही है. न्यूयॉर्क, लंदन और यहां तक कि मेक्सिको सिटी से भी टोरंटो सस्ता है.

ब्रूस पून टिप बताते हैं कि उनके कई दोस्त यूरोप से शॉपिंग के लिए टोरंटो आया करते हैं.

कुल मिलाकर किसी एक शहर में पूरी दुनिया का नज़ारा करना हो, तो टोरंटो शहर सबसे अच्छा विकल्प है.

(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी ट्रैवल पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)