किस्मत बदलनी हो तो इस गली में आकर किस कीजिए

हिंदुस्तान में दो प्यार करने वाले लैला-मजनूं, हीर-रांझा, शीरीं-फ़रहाद की क़समें खाते हैं. वो चाहते हैं उनका प्यार भी मोहब्बत के इन मतवालों की तरह अमर हो जाए. लेकिन मेक्सिको में ऐसे प्रेमी जोड़े यहां के गुआनायुआटो शहर में एक गली में जाकर एक दूसरे को किस करते हैं.

इस गली को 'एले ऑफ द किस' के नाम से जाना जाता है. माना जाता है अगर कोई आशिक़ और माशूक़ यहां आकर एक दूसरे को किस कर लेते हैं तो उन्हें अगले पंद्रह सालों के लिए ख़ुशियों का वरदान मिल जाता है. ख़ुशी का वरदान हासिल करने की चाह में लोग यहां लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतज़ार करते रहते हैं.

दिलचस्प कहानी

इस जगह का सबसे दिलचस्प पहलू है, घुमक्कड़ संगीतकारों की टोलियां. ये टोलियां 17वीं शताब्दी के स्पेनिश लिबास में घूमती हैं, और प्यार भरे गीत गाती हैं. 'एले ऑफ द किस' को आप हिंदुस्तानी भाषा में 'गली मोब्बत वाली' या 'प्रेम गली' कह सकते हैं. इस गली का ये नाम क्यों पड़ा, इसके पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है.

कहा जाता है कि इस गली में अना और कार्लोस नाम को दो प्रेमी रहते थे. अना अमीर स्पेनी ख़ानदान से थी. जिस बालकनी के नीचे खड़े होकर आज प्रेमी जोड़े एक दूसरे को किस करते हैं, अना उसी बालकनी में खड़ी होकर अपने प्रेमी कार्लोस का इंतज़ार करती थी. कार्लोस मज़दूरी करने वाला एक ग़रीब लड़का था.

इश्क़ का जुनून

लेकिन कार्लोस और अना के प्यार के बीच अमीरी-ग़रीबी दीवार नहीं बनी थी. वो दोनों रात के अंधेरे में इस गली में छुप कर मिलते थे. एक दिन अना के पिता ने उन दोनों को किस करते हुए देख लिया. अना के पिता ने उसे धमकी दी कि अगर दोबारा ऐसा किया तो वो उसे मार देगा.

अना पर तो इश़्क का जुनून सवार था भला पिता की ऐसी धमकी उसके हौसले को कहां पस्त करने वाली थी. अगले दिन वो दोनों फिर से मिले. अना के पिता ने उन्हें साथ किस करते देखा तो अपना आपा खो बैठा. वो बालकनी में आया और कटार से अना का गला रेत दिया.

आशिकों की इबादतगाह

लोग कहते हैं जब कार्लोस,अना को बचाने गया तो सीढ़ियों पर गिर गया. उसकी गर्दन टूट गई और बालकनी की सीढ़ियों पर ही उसकी मौत हो गई. ये सीढ़ियां उसके ख़ून से रंग गई थी इसीलिए आज भी इन सीढ़ियों को लाल रंग से रंगा जाता है. आज भी कोई प्यार करने वाला यहां से गुज़रता है तो इन सीढ़ियों पर माथा टेकना नहीं भूलता.

माना जाता है कि कार्लोस की आत्मा उन्हें आर्शीवाद देती है. और 15 सालों तक उनका प्यार फलता फूलता रहता है. जो लोग ऐसा करके नहीं गुज़रते उन्हें आने वाले सात सालों तक बुरे वक़्त से गुज़रना पड़ता है. अना का ये घर अब आशिक़ों की इबादतगाह जैसा बन गया है. अना के कमरे में अब एक गिफ़्ट शॉप बना दी गई है.

लंबी उम्र के लिए दुआ

जिस बालकनी में वो खड़ी होती थी वहां आशिक़ जोड़े अपने नाम लिखते हैं. एक दूसरे के लिए मैसेज लिखते हैं. प्यार की मन्नत मांगने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. इस प्रेम गली में ऐसा ही एक जो़ड़ा है मारिया और रोसारियो का. दोनों की शादी को 43 साल बीत चुके हैं. उनके बड़े बड़े बच्चे हैं.

लेकिन आज भी वो यहां अपने प्यार की लंबी उम्र के लिए मन्नत मांगने पहुंचे हैं. जब इस गली में उन्होंने एक-दूसरे को किस किया तो सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की. चलिए अब आपको ऐसी ही कुछ और जगहों के बारे में बताते हैं जहां जाकर लोग अपने प्यार की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगते हैं.

हॉलीवुड में फ़िल्म

माना जाता है कि यहां रूमानी ताक़तें छुपी हैं.इस फ़ेहरिस्त में सबसे पहला नाम है कॉर्नेल यूनिवर्सिटी का सस्पेंशन ब्रिज. ये ब्रिज अमरीका के न्यूयॉर्क में है. कहा जाता है इस ब्रिज पर अगर कोई लड़की अपने आशिक़ को किस करने से इनकार कर देती है तो ये ब्रिज उसके पैर के नीचे से गिर जाता है. दूसरा नंबर आता है जूलियट वॉल का.

ये इटली के शहर वेरोना में है. हर साल यहां हज़ारों प्यार करने वाले इस आस में ख़त छोड़कर जाते हैं कि जूलियट अपनी मेहरबानी से उन्हें ज़िंदगी भर साथ निभाने वाला साथी दिलाएगी. हॉलीवुड में इस पर एक फ़िल्म भी बन चुकी है जिसका नाम है लेटर्स टू जूलियट. चीन में स्थित माउंट हुआंगशान भी ऐसी जगह है.

वेलेंटाइन डे

प्यार करने वाले यहां मन्नत का ताला बांध कर जाते हैं और उसकी चाबी पहाड़ की चोटियों पर उछाल देते हैं. कामना की जाती है कि उन्हें ताउम्र साथ रहने वाला प्यार मिले. सेंट वेलेंटाइन श्राइन. इनका नाम कौन नहीं जानता. हर साल 14 फरवरी को इनका जन्मदिन पूरी दुनिया में प्यार करने वाले बड़े चाव से मनाते हैं.

आयरलैंड की राजधानी, डब्लिन में इनके मक़बरे पर प्यार करने वाले ज़ियारत के लिए ख़ूब जाते हैं. उन्हें लगता है वेलेंटाइन के मक़बरे पर पहुंच कर वो उन्हें अक़ीदत का सलाम पेश करते हैं. ताईवान की राजधानी ताइपेई स्थित शीहाई टेम्पल भी मोहब्बत करने वालों के लिए बेहद अहम है.

जीवनसाथी की तलाश

ताइवान के लोगों का मानना है कि इस मंदिर में आने से उस शख़्स की तलाश ख़त्म हो जाती है, जिसे आप अपना जीवनसाथी बनाना करना चाहते हैं. लेकिन यहां प्रेम के भगवान की कृपा उन्हीं पर बरसती है जो चढ़ावे में चीनी चढ़ाते हैं और उम्मीद का दिया रोशन करते हैं.

हमने आपको बहुत से विकल्प और ठिकाने बता दिए हैं. अगर आपको भी अपने प्यार की लंबी उम्र के लिए कामना करनी है, या फिर मनचाहे जीवन साथी की तलाश है, तो आप इनमें से किसी भी जगह की ज़ियारत कर सकते हैं. अपनी मुराद पूरी कर सकते हैं.

(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल कोफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)