You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इनकी डाइट हैरतअंगेज! रोज़ चार टन सफाचट
जो लोग ज़्यादा खाते हैं, उन्हें दुनिया भुक्खड़ कहकर मज़ाक़ उड़ाती है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो खाना देखते ही उस पर टूट पड़ते हैं. हम सब की ज़िंदगी में ऐसे लोग होते हैं, जिनका खाने से बहुत ज़्यादा लगाव होता है.
मगर, कभी आप ने सोचा है कि दुनिया में सबसे ज़्यादा खाना कौन सा जानवर खाता है? जवाब है, ब्लू व्हेल.
ब्लू व्हेल दुनिया का सबसे विशाल जानवर है. यह रोज़ाना चार टन खाना खाती है. व्हेल की ये नस्ल रोज़ाना क्रिल नाम के क़रीब चार करोड़ समुद्री जीवों को अपना आहार बनाती है. इतना खाना कोई और जीव नहीं खाता.
ब्लू व्हेल के बाद किसका नंबर?
लेकिन, सिर्फ़ व्हेल ही नहीं है, जो भुक्खड़ जानवर है. अफ्रीकी हाथी भी बहुत खाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ नॉर्मन ओवेन स्मिथ बताते हैं कि अफ्रीकी हाथी रोज़ाना अपने वज़न के एक फ़ीसद के बराबर सूखा खाना खाते हैं. एक अफ्रीकी हाथी औसतन छह हज़ार किलो वज़न का होता है.
यानी ये रोज़ 60 किलो सूखा चारा खा जाते हैं. वहीं दूध देने वाली मादा हाथी अपने वज़न का डेढ़ फ़ीसद चारा रोज़ खाती है. और अगर इसमें चारे में पाये जाने वाले पानी की तादाद जोड़ दी जाए, तो अफ्रीकी हाथी रोज़ाना क़रीब ढाई सौ किलो चारा खाते हैं.
असल में शाकाहारी जानवरों को अपनी ज़रूरत भर की एनर्जी जुटाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है. हाथियों की बात करें तो ये हर दिन क़रीब 18 घंटे चारे की तलाश और खाने में बिताते हैं.
दिन के 14 घंटे खाता है यह जीव
इसी तरह चीन का जायंट पांडा रोज़ाना 14 घंटे खाने-पीने में लगाता है. पांडा रोज़ाना क़रीब 12.5 किलो बांस का चारा खाते हैं, तब जाकर उनकी रोज़ की ताक़त की ज़रूरत पूरी होती है. इतना खाते हैं तो ज़ाहिर है पॉटी की मात्रा भी काफ़ी ज़्यादा होती है, पांडा की.
भोजन की प्लान बनाते हैं ये
शाकाहारी जानवरों के मुक़ाबले मांस खाने वाले जानवरों को कम खाना खाने की ज़रूरत होती है. जैसे कुछ लोग दावा करते हैं कि अमरीका में पाया जाने वाला भूरा चमगादड़ एक घंटे में एक हज़ार मच्छर चट कर जाता है.
हालांकि वैज्ञानिक इस दावे पर यक़ीन नहीं करते. फिर भी चमगादड़ की डाइट अच्छी-ख़ासी होती है.
चमगादड़ अपने खाने की तलाश का बाक़ायदा प्लान बनाते हैं. यानी जिस वक़्त वो लंच कर रहे होते हैं, उसी वक़्त उनके ज़ेहन में डिनर का प्लान तैयार हो जाता है. और वो ऐसा रास्ता चुनते हैं, जहां से गुज़रते हुए उन्हें नाश्ता भी मिल जाए. ये बात जापान में पाए जाने वाले चमगादड़ पर रिसर्च से मालूम हुई है.
रोज़ अपने वज़न के बराबर हैं खाते
इसी तरह घरों में पाये जाने वाले छछूंदर को भी बहुत खाना चाहिए. उसे हर दो घंटे में खाने के लिए कुछ चाहिए.
छछूंदर अपने वज़न के 80 से 90 फ़ीसद के बराबर खाना रोज़ खाते हैं. वहीं छोटे छछूंदर तो अपने वज़न से भी ज़्यादा खाना रोज़ खा लेते हैं.
असल में चमगादड़ और छछूंदर जैसे स्तनपायी जानवरों को भाग-दौड़ के लिए बहुत ताक़त चाहिए. इसीलिए ये इतना ज़्यादा खाते हैं.
देखने में छोटे पर खाने में धुरंधर
मगर, दुनिया का सबसे छोटा परिंदा यानी हमिंगबर्ड भी बहुत भुक्खड़ जीव है. इसके बारे में रिसर्च से मालूम हुआ है कि ये हर 15 मिनट में फलों से रस चूसते हैं.
दुनिया भर में हमिंगबर्ड की तीन सौ से ज़्यादा नस्लें पाई जाती हैं. इनका वज़न ढाई ग्राम से लेकर 25 ग्राम तक हो सकता है. पर, आप ये जानकर हैरान होंगे कि छोटी हमिंगबर्ड, बड़े आकार वाली हमिंगबर्ड से ज़्यादा खाना खाती हैं.
ये नन्हें परिंदे अपने वज़न के 17 फ़ीसद के बराबर फैट रोज़ाना बचाकर रखते हैं. अगर इसे इंसानों के पैमाने पर मापा जाए तो रोज़ाना क़रीब 12 किलो बैठता है.
कीड़े की डाइट हैरतअंगेज
बहुत से कीड़े भी हैं, जो अपने वज़न से कई गुना ज़्यादा खाना खाते हैं. इनमें पॉलीफेमस नाम का कीड़ा सबसे ज़्यादा मशहूर है. इनके अलावा फ़सलों को चट कर जाने वाली सूंड़ी भी बहुत खाती है. एक दावा तो ये भी है कि ये सूंड़ी 56 दिनों में अपने वज़न से 86 हज़ार गुना ज़्यादा खाना खा लेती है. हालांकि इस दावे को बहुत ज़्यादा मान्यता नहीं है.
अमरीका में पाया जाने वाला लूना नाम का कीड़ा अपने वज़न के आधे से दो-तिहाई वज़न के बराबर डाइट रोज़ लेता है. अगर इंसानों से इसकी तुलना की जाए तो यूं होगा जैसे कोई इंसान रोज़ाना 50 से 200 पाउंड यानी 20 से 80 किलो के बीच खाना खाए.
खून की शौकीन जोंक
इसी तरह जोंक भी अपने वज़न से सात गुना ज़्यादा तक खून पी सकती है. अमेज़न के जंगलों और एशिया में पायी जाने वाली जोंक अक्सर बेहिसाब खून पीती देखी गई हैं. ये एक बार में इतना खून पी लेती हैं कि इनका वज़न औसत से सात गुना तक बढ़ जाता है.
इसकी एक वजह ये भी है कि जोंक ज़्यादा चल नहीं पातीं. इस वजह से इन्हें शिकार के पास आने का इंतज़ार करना पड़ता है. तो, जब भी मौक़ा मिलता है, ये कई दिनों का इंतज़ाम करने के लिए खून पी लेती हैं.
तो, इन जानवरों की खुराक जानकर अब तो आप किसी को भुक्खड़ नहीं कहेंगे ना?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)