You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चींटी के बराबर गिरगिट, देखा है आपने?
अगर हम कहें कि ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है. तो, आप फटाक से कहेंगे कि भई ये कौन सी नई बात बताई आपने?
पर, अगर हम ये कहें कि इस दुनिया में ऐसे गिरगिट भी होते हैं जो चींटी के बराबर होते हैं, तो आप पक्का हैरानी भरी नज़र से हमारी तरफ़ देखेंगे.
मगर, क़ुदरत ये अजूबा भी दिखाती है. और अगर आपको चींटी जैसे गिरगिट देखने हों, तो आपको जाना पड़ेगा अफ्रीकी द्वीप मेडागास्कर में.
बरसों तक ये माना जाता था कि मेडागास्कर का बौना गिरगिट दुनिया का सबसे छोटा रेप्टाइल जीव है.
ब्रोकेसिया माइक्रा
रेप्टाइल यानी छिपकली और सांप के ख़ानदान का प्राणी. मगर, 2012 में इससे भी छोटे गिरगिट की एक नस्ल का पता चला. इसका वैज्ञानिक नाम है ब्रूकेसिया माइक्रा.
वैसे हो सकता है कि इनसे भी छोटे गिरगिट होते हों. मगर, ब्रोकेसिया माइक्रा इतने छोटे होते हैं कि चींटी के बराबर ही दिखते हैं.
विशाल जंगल में इन छोटे गिरगिटों के लिए अपना साथी तलाशना बहुत बड़ी चुनौती है.
ऐसे में ये गिरगिट एक ख़ास नुस्ख़ा आज़माते हैं. नर गिरगिट जब भी मादा को देखते हैं, वो उसे कसकर पकड़ लेते हैं. उसे छोड़ते ही नहीं.
मादा की पीठ पर...
अब इतने बड़े जंगल में भला दूसरा साथी तलाशने की ज़हमत कौन ले.
नर का आकार मादा से छोटा होता है. तो, नर गिरगिट, मादा की पीठ पर सवार हो जाता है. इसी तरह गिरगिटों का ये जोड़ा कई दिनों तक जंगल में घूमता रहता है.
मेटिंग का वक़्त आने पर वो नई नस्ल पैदा करने के लिए यौन संबंध बनाते हैं.
इस चींटी जैसे गिरगिट को सर डेविड एटेनबरो और बीबीसी के फिल्म निर्माताओं ने कैमरे में क़ैद किया है. इस सिरीज़ का नाम है मेडागास्कर.
अनसुने क़िस्से
इस सिरीज़ में अफ्रीकी द्वीप मेडागास्कर के जंगलों के ऐसे ही अनसुने क़िस्से देखे जा सकते हैं.
अब अगर आप मेडागास्कर नहीं जा सकते, तो एटेनबरो के स्टोरी ऑफ़ लाइफ़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके, घर बैठे ही वहां के नज़ारों का दीदार कर सकते हैं. वो भी अपने मोबाइल पर.
स्टोरी ऑफ़ लाइफ़ को सर डेविड एटेनबरो, बीबीसी अर्थ और आइडिया-इनोवेशन कंपनी AKQA ने मिलकर तैयार किया है.
(बीबीसी अर्थ पर इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी अर्थ के पन्ने को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)