|
विंबलडन फ़ाइनल फ़ेडरर-रॉडिक के बीच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में पुरुषों का फ़ाइनल मुकाबला पूर्व चैंपियन रॉजर फ़ेडरर और एंडी रॉडिक के बीच रविवार को होगा. रॉजर फ़ेडरर ने सेमीफ़ाइनल में टॉमी हास को सीधे सेटों में 7-6 (7-3) 7-5, 6-3 से हराया. अगर फ़ेडरर जीतते हैं तो ये उनका छठा विंबलडन ख़िताब होगा. साथ ही वे 14 ग्रैंड स्लैम जीतने के पीट सैंप्रास के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. इस बार की प्रतियोगिता में फ़ेडरर ने केवल एक सेट गंवाया है. पिछली बार के फ़ाइनल में फ़ेडरर नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल से हार गए थे. एंडी मरे बाहर वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को हार का मुँह देखना पड़ा. ब्रिटेन के लोगों को एंडी मरे से ख़ासी उम्मीदें थी कि वे उन्हें विंबलडन ख़िताब दिलवाएँगे. लेकिन एक कड़े मुकाबले में एंडी मरे 6-4, 4-6, 7-6 (9-7), 7-6 (7-5) से एंडी रॉडिक से हार गए. पहला सेट तो एंडी मरे आसानी से जीत गए लेकिन निर्णायक मोड़ तीसरे सेट में आया. तीसरा सेट काफ़ी तनावपूर्ण रहा और एंडी मरे टाई ब्रेक में हार गए. एंडी रॉडिक ने अपने करियर के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक का मुज़ाहिरा किया. मैच तीन घंटे और सात मिनट तक चला. एंडी मरे पहली बार विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे थे. शनिवार को महिलाओं का फ़ाइनल खेला जाएगा. विलियम्स बहनें- सरीन और वीनस विंबलडन ख़िताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और मरे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे29 जून, 2009 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे25 जून, 2009 | खेल की दुनिया एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई24 जून, 2009 | खेल की दुनिया विंबलडन में नहीं खेलेंगे चैम्पियन नडाल20 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||