BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 मई, 2009 को 11:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब अख़्तर टी-20 विश्व कप से बाहर
शोएब
शोएब का करियर विवादों से घिरा रहा है
विवादों से घिरे रहने वाले और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से चर्चित पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर टी-20 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे.

33 साल के शोएब को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना था लेकिन मूत्रनली में संक्रमण होने के कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया, "एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनका नाम टीम से वापस लिया गया है."

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि उसे शोएब की जगह किसी और को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाए.

पाँच जून से इंग्लैंड में शुरु हो रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ग्रुप बी में है. इसमें पाकिस्तान के अलावा नीदरलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं.

शोएब का करियर चोट के कारण प्रभावित रहा है. अनुशासनहीनता के कारण उन पर 18 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन पिछले साल ये प्रतिबंध हटा लिया गया.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में वो टीम में वापस आए थे लेकिन उनका प्रदर्शन उम्दा नहीं रहा. पाँच मैचों में लगभग पचास के औसत से वो सिर्फ़ तीन विकेट ले सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर
16 जून, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब अख़्तर के साथ एक मुलाक़ात
14 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>