|
ऑस्ट्रेलिया ने भी दिखाया बल्ले का दम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 189 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 441 रन बनाए हैं. साइमन कैटिच 92 और माइकल हसी 45 रन पर नाबाद हैं. इससे पहले मैथ्यू हेडन 16 रिकी पोंटिंग 24 रन बनाकर आउट हुए. नागपुर टेस्ट के दौरान कई यादगार प्रदर्शन हुए. हरभजन सिंह 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों के क्लब में शामिल हो गए हैं, वहीं जेसन क्रेज़ा ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट लिए. हरभजन सिंह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सिर्फ़ तीसरे और दुनिया के 22वें गेंदबाज़ बन गए हैं. सचिन ने अपने टेस्ट करियर का 40वाँ शतक लगाया लेकिन अपना आख़िरी टेस्ट खेल रहे सौरभ गांगुली शतक से चूक गए. भारत की पूरी टीम पहली पारी में 441 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत की अच्छी बल्लेबाज़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेज़ा ने गेंद से ज़बरदस्त कमाल दिखाया और अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट लिए. लेकिन नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन अगर भाग्य ने किसी का साथ नहीं दिया तो वे थे पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जो यहाँ अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. गांगुली 85 रन बनाकर आउट हुए. शतक बनाकर अपने करियर को समाप्त करने का एक मौक़ा तो वे चूक गए. अब देखना है कि अगर दूसरी पारी में उन्हें मौक़ा मिला तो क्या वे ऐसा कर पाएँगे या नहीं. भारतीय पारी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 311 रन बनाए थे. सौरभ गांगुली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे दिन पहले सत्र में लंच तक काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की और स्कोर को 404 तक ले गए.
लंच तक गांगुली ने 80 रन बनाए थे. लेकिन लंच के बाद जैसे विकेटों की बरसात होने लगी. पहले आउट हुए कप्तान धोनी. उन्हें जेसन क्रेज़ा ने 56 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके तुरंत बाद सौरभ गांगुली 85 रन बनाकर क्रेज़ा की गेंद पर ही आउट हो गए. फिर तो धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे और भारत की पूरी टीम 441 रन बनाकर आउट हो गई. हरभजन सिंह 18 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय पारी में सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 109 रन बनाए. गांगुली के 85 के अलावा सहवाग ने 66, वीवीएस लक्ष्मण ने 64, धोनी ने 56 और मुरली विजय ने 33 रन बनाए. अगर ये टेस्ट भारत के कई बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण याद रखा जाएगा तो ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेज़ा के लिए भी ये टेस्ट यादगार बन गया है. अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में क्रेज़ा ने आठ विकेट लिए. मिचेल जॉनसन और शेन वॉटसन को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन 06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर में पहले दिन चमके सचिन06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सचिन को आराम 05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया दोनों टीमों के लिए अहम है नागपुर टेस्ट05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||