|
मुक्केबाज़ जितेंदर कुमार भी हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओलंपिक में भारत की एक और पदक की उम्मीद आज उस समय टूट गई जब मुक्केबाज़ जितेंदर कुमार अपना क्वार्टर फ़ाइनल मैच हार गए. 51 किलोग्राम वर्ग में रुस के जॉर्जी बैलिक्शिन के साथ एक कड़े मुकाबले में जितेंदर 15-11 से मुकाबला हार गए. अगर जितेंदर यह मैच जीत जाते तो उनके लिए कम से कम कांस्य पदक तय हो जाता. मैच शुरु हुआ तो जितेंदर ने अच्छा खेल दिखाया और पहले राउंड में बैलिक्शिन ने दो अंक अर्जित किए जबकि जितेंदर ने एक. दूसरे दौर में भी जितेंदर ने कड़ा मुकाबला किया जिसमें दोनों ही मुक्केबाज़ों ने पांच पांच अंक अर्जित किए. तीसरे राउंड में रुसी मुक्केबाज़ ने रिफ्लेक्शन में ताबड़तोड़ मुक्के जड़कर छह अंक जमा किए जबकि जितेंदर मात्र दो अंक जुटा पाए. अंतिम राउंड में दोनों ही मुक्केबाज़ों ने नौ नौ अंक अर्जित किए लेकिन अंतिम तालिका में बैलिक्शिन ने जितेंदर के 11 अंकों के मुकाबले 15 अंक लेकर जीत दर्ज कर ली. इससे पहले भारत के मुक्केबाज़ अखिल कुमार भी कल क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए थे. अब मुक्केबाज़ी में भारत की अंतिम उम्मीद बची है विजेंदर कुमार से जिनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज ही होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉन्सन की लुईस को चुनौती08 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया लुईस का ख़िताब बरक़रार22 जून, 2003 | खेल की दुनिया मुक्केबाज़ों ने बॉक्सिंग रिंग में शादी रचाई03 फ़रवरी, 2004 | खेल की दुनिया मुक्केबाज़ी में भारतीय उम्मीदें पुख़्ता हुईं16 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अखिल के मुक्के से विश्व चैम्पियन चित15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय मुक्केबाज़ अखिल कुमार हारे18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||