BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2004 को 02:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुक्केबाज़ों ने बॉक्सिंग रिंग में शादी रचाई
रूसी मुक्केबाज़ दंपति
साथ जीवन बिताने की कसम खाने के तुरंत बाद दो-दो हाथ किए
रूस में एक शादी चर्च के बजाय बॉक्सिंग रिंग में रचाई गई है.

ये अनूठा विवाह समारोह सेंट पीटर्सबर्ग शहर में हुआ.

पति और पत्नी दोनों पेशे से मुक्केबाज़ हैं, और एक बॉक्सिंग रिंग में ही वे पहली बार मिले थे.

विवाह बंधन में बँधे निकोलाई किबकालो 40 साल के हैं और उनकी जीवन साथी नताल्या कारपोविच 31 साल की हैं.

पाँच साल पहले दोनों पहली बार तब मिले थे, जब निकोलाई को कारपोविच का प्रशिक्षक बनने का मौक़ा मिला.

बाद में नताल्या रूस की सबसे सफल महिला मुक्केबाज़ के रूप में उभर के सामने आई.

निकोलाई ने कहा, "हमने सोचा कि बॉक्सिंग रिंग में शादी रचाने का सांकेतिक महत्व होगा."

शादी के वक़्त निकोलाई और नताल्या दोनों पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे.

लेकिन शादी की रस्म के तुरंत बाद दोनों ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहन कर एक-दूसरे पर प्यार भरे घूंसे चलाए.

नवविवाहित दंपति के एक मित्र ने कहा कि दोनों का पारिवारिक जीवन बड़ा ही सफल होगा क्योंकि दोनों की रुचियाँ बहुत मिलती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>