|
मुक्केबाज़ों ने बॉक्सिंग रिंग में शादी रचाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में एक शादी चर्च के बजाय बॉक्सिंग रिंग में रचाई गई है. ये अनूठा विवाह समारोह सेंट पीटर्सबर्ग शहर में हुआ. पति और पत्नी दोनों पेशे से मुक्केबाज़ हैं, और एक बॉक्सिंग रिंग में ही वे पहली बार मिले थे. विवाह बंधन में बँधे निकोलाई किबकालो 40 साल के हैं और उनकी जीवन साथी नताल्या कारपोविच 31 साल की हैं. पाँच साल पहले दोनों पहली बार तब मिले थे, जब निकोलाई को कारपोविच का प्रशिक्षक बनने का मौक़ा मिला. बाद में नताल्या रूस की सबसे सफल महिला मुक्केबाज़ के रूप में उभर के सामने आई. निकोलाई ने कहा, "हमने सोचा कि बॉक्सिंग रिंग में शादी रचाने का सांकेतिक महत्व होगा." शादी के वक़्त निकोलाई और नताल्या दोनों पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे. लेकिन शादी की रस्म के तुरंत बाद दोनों ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहन कर एक-दूसरे पर प्यार भरे घूंसे चलाए. नवविवाहित दंपति के एक मित्र ने कहा कि दोनों का पारिवारिक जीवन बड़ा ही सफल होगा क्योंकि दोनों की रुचियाँ बहुत मिलती हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||