|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लैला अली का बॉक्सिंग मुक़ाबला
बॉक्सिंग दिग्गज मोहम्मद अली की बेटी लैला अली नाइजीरिया में एक बॉक्सिंग मुक़ाबले में हिस्सा ले रही हैं. ये मुक़ाबला एड्स और लड़कियों तथा बच्चों की ख़रीद-बिक्री के ख़िलाफ़ अभियान में सहयोग देने के लिए करवाया जा रहा है. लैला के पिता मोहम्मद अली 1974 में अफ़्रीका आए थे और तब उन्होंने वहाँ धूम मचा दी थी. अली ने तब ज़ायर में जॉर्ज फ़ोरमैन को मात देकर बॉक्सिंग जगत में बड़ा उलटफेर किया था. लैला ने 1999 में पेशेवर तौर पर बॉक्सिंग शुरू की और 2002 में पहला बॉक्सिंग ख़िताब हासिल किया. नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में होने वाले मुक़ाबले में लैला गयाना की एक अनजान-सी मुक्केबाज़ ग्वेंडोलिन ओ'नील से भिड़ेंगी. उम्मीद लैला अली की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाले ये उम्मीद कर रहे हैं कि अली के नाम का उन्हें फ़ायदा होगा. उन्हें लग रहा है कि अली के नाम से वे युवाओं और महिलाओं तक अपनी आवाज़ पहुँचा सकेंगे जो कि सबसे ज़्यादा प्रभावित वर्ग हैं. नाइजीरिया में लगभग 60 लाख लोग एड्स फ़ैलाने वाले वायरस से ग्रसित हैं. नाइजीरिया की लगभग 30 हज़ार महिलाएँ और बच्चे इस वक़्त यूरोप में देह व्यापार के धंधे में जुटे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||