|
बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस हफ़्ते बात श्रीलंका के दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम की. इस टीम में भारत के एक दिवसीय मैचों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं. धोनी ने लगातार क्रिकेट खेलने से हुई थकान की वजह से कुछ दिनों के लिए आराम करने का फ़ैसला किया है. लेकिन उनके उप-कप्तान युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. साथ ही एशिया कप के फ़ाइनल में अजंता मेंडिस की बॉलिंग पर महेंद्र सिंह धोनी अपनी राय भी इस फ़न ऐंड गेम्स में दे रहे हैं. मेंडिस फ़ाइनल में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट झटके थे. वो अपने स्पिन गेंदबाज़ी में विविधता के लिए इन दिनों ख़ासी चर्चा में हैं.
साथ ही फ़िल्म अभिनेत्री रायमा सेन को सुनिए अपने पसंदीदा खेल के बारे में बात करते हुए. दरअसल रायमा सेन फ़ॉर्मूला वन की ज़बरदस्त फ़ैन हैं और हाल ही में कुछ रेसिंग ट्रैक्स पर वो विजय माल्या की फ़ॉर्मूला वन टीम फ़ोर्स इंडिया को चीयर करतीं नज़र आईं हैं. सुनिए रायमा को फॉ़र्मूला वन के बारे बात करते हुए. और हां, इस बार विंबलडन में पुरुषों के एकल मुक़ाबलों के फ़ाइनल को टेनिस प्रेमी हमेशा याद रखेंगे. रोजर फ़ेडरर और राफ़ेल नडाल के बीच हुए इस मुक़ाबले पर सुनिए कुछ मशहूर पूर्व खिलाड़ियों की टिप्पणियाँ. साथ ही विजेता नडाल भी हैं इस बार फ़न ऐंड में अपनी ख़ुशी जा़हिर करते हुए. फ़ेडरर तो अब भी कह रहे हैं कि इस हार को आसानी से नहीं भुलाया जा सकता. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप 27 जून, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप 24 जून, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फन एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें 16 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||