|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस बार प्रस्तुतकर्ता दीपक और दीप्ति बात कर रहे हैं विमबलडन टैनिस टूर्नामेंट, यूरो 2008 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों और केविन पीटरसन के स्विच शॉट की. जरमनी और टर्की यूरो 2008 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. पुर्तगाली कोच लुइज़ फेलिपे स्कोलारी कह रहे हैं कि जरमनी से हार का कारण, उनका इंग्लिश क्लब चैलसी के मैनेजर बनने की खबर की वजह से खिलाड़ियों का मनोबल गिरना नहीं बल्कि टीम का खराब प्रदर्शन है. रशिया के कोच गूस हिडिंक कह रहे हैं कि नीदरलैंड के साथ होने वाला क्वार्टरफाइनल मुकाबला उनके लिये ख़ास होगा क्योंकि कुछ साल पहले वो डच टीम के कोच थे. फुटबॉल कॉमेन्टेटर ग़ौस मोहम्मद बता रहे हैं कि नीदरलैंड-रशिया औऱ स्पेन-इटली के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में किस टीम का पलड़ा भारी है. बीबीसी फन एंड गेम्स में इस बार चर्चा हो रही है तेइस जुलाई से शुरु हो रहे विमबलडन टैनिस टूर्नामेंट की. मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर कह रहे हैं कि पांचवी बार वैबर ओपन टूर्नामेंट जीतना शायद इस बार के विमबलडन के लिये अच्छा शगुन है. वहीं अपना पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीतने के बाद फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नाडाल इस बार विमबलडन जीतने की संभावनाओं के बारे में कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं.
साथ ही पूर्व विमबलडन चैंपियन्स---ब्योर्न बोर्ग और पीट सांप्रास--बता रहे हैं कि पुरुष और महिला वर्ग में कौन से खिलाड़ी हैं खिताब के प्रबल दावेदार. भारत के डेविसकप कोच नंदन बल का मानना है सानिया मिर्ज़ा के इस साल विमबलडन में चांसिज़ बहुत अच्छे नहीं हैं. क्रिकेट में इस बार बात हो रही है इंग्लैंड के केविन पीटरसन के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मारे गये स्विच हिट्स की. पीटरसन बता रहे हैं कि वो इस तरह के शॉट्स की प्रैक्टिस करते हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के बॉलर स्कॉट स्टायरिस, जिनकी गेंद पर ये शॉट्स मारे गये थे, पीटरसन के इस शॉट की तारीफ कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर08 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पुर्तगाल को हरा जर्मनी सेमीफ़ाइनल में19 जून, 2008 | खेल की दुनिया फुटबॉल का महाकुंभ शुरू08 जून, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||