|
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ का चौथा मैच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैच जीतकर 2-0 से आगे हैं. जबकि एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. दो वनडे मैचों में भारत को भारत की धरती पर हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद है जबकि हार के कारण भारतीय खिलाड़ी दबाव में हैं. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. टीम में सौरभ गांगुली, आरपी सिंह और मुरली कार्तिक को गौतम गंभीर, एस श्रीसंत और रोहित शर्मा के स्थान पर शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने नैथन ब्रेकन को स्टुअर्ट क्लार्क की जगह लिया है. टीम इस प्रकार है: भारत: सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, मुरली कार्तिक और आरपी सिंह. ऑस्ट्रेलिया: एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, ब्रैड हॉज, माइकल क्लार्क, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एंड्र्यू साइमंड्स, ब्रैड हॉग, नैथन ब्रेकन, जेम्स होप्स, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया चंडीगढ़ में भारत पर चौतरफ़ा दबाव07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया आक्रामक होने के ख़तरे भी हैं07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||