BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 जुलाई, 2007 को 03:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवा ओलंपिक के आयोजन को हरी झंडी
ओलंपिक ध्वज
पहले युवा ओलंपिक का आयोजन वर्ष 2010 में हो सकता है
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 14 से 18 वर्ष के युवा एथलीटों के लिए युवा ओलंपिक के आयोजन को हरी झंडी दिखाते हुए इसे मंज़ूरी दे दी है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने युवाओं के लिए वर्ष 2010 में पहले ओलंपिक खेलों के आयोजन को भी स्वीकृति दे दी है.

माना जा रहा है कि इस पहले युवा ओलंपिक में क़रीब साढ़े तीन हज़ार युवा एथलीट हिस्सा लेंगे.

इस बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की ग्वांटेमाला में एक बैठक हुई जहाँ मतदान के बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख ज्याक़ रॉग ने कहा कि युवा खेलों के आयोजन से दुनियाभर में बच्चों के बीच खेलों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी.

ओलंपिक समिति की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों की स्थापना के 80 वर्ष बाद यह नए अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए पहली घोषणा है.

कैसा होगा स्वरूप?

हालांकि इन खेलों के आयोजन के बारे में अभी पूरा विवरण आना बाकी है.

इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इन खेलों का स्वरूप क्या होगा और किस तरह के खेलों को इसमें शामिल किया जाएगा.

माना जा रहा है कि युवा ओलंपिक का आयोजन पारंपरिक खेलों पर आधारित हो सकता है.

यह भी कहा जा रहा है कि युवा ओलंपिक के आयोजन ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन खेल समारोहों के रूप में भी देखने को मिल सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तैयारी में मानवाधिकारों से खेल
11 जून, 2007 | खेल की दुनिया
दिल्ली करेगा 2020 के ओलंपिक की दावेदारी
28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
लंदन ओलंपिक का ख़र्च चार गुना बढ़ा
24 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया
ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर
03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
सूअरों का ओलंपिक
17 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया
बीसवें शीतकालीन ओलंपिक खेल समाप्त
26 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>