|
युवा ओलंपिक के आयोजन को हरी झंडी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 14 से 18 वर्ष के युवा एथलीटों के लिए युवा ओलंपिक के आयोजन को हरी झंडी दिखाते हुए इसे मंज़ूरी दे दी है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने युवाओं के लिए वर्ष 2010 में पहले ओलंपिक खेलों के आयोजन को भी स्वीकृति दे दी है. माना जा रहा है कि इस पहले युवा ओलंपिक में क़रीब साढ़े तीन हज़ार युवा एथलीट हिस्सा लेंगे. इस बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की ग्वांटेमाला में एक बैठक हुई जहाँ मतदान के बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख ज्याक़ रॉग ने कहा कि युवा खेलों के आयोजन से दुनियाभर में बच्चों के बीच खेलों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी. ओलंपिक समिति की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों की स्थापना के 80 वर्ष बाद यह नए अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए पहली घोषणा है. कैसा होगा स्वरूप? हालांकि इन खेलों के आयोजन के बारे में अभी पूरा विवरण आना बाकी है. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इन खेलों का स्वरूप क्या होगा और किस तरह के खेलों को इसमें शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि युवा ओलंपिक का आयोजन पारंपरिक खेलों पर आधारित हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि युवा ओलंपिक के आयोजन ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन खेल समारोहों के रूप में भी देखने को मिल सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में फ़ॉर्मूला वन रेसिंग का रास्ता साफ़14 जून, 2007 | खेल की दुनिया तैयारी में मानवाधिकारों से खेल11 जून, 2007 | खेल की दुनिया दिल्ली करेगा 2020 के ओलंपिक की दावेदारी28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया लंदन ओलंपिक का ख़र्च चार गुना बढ़ा24 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया सूअरों का ओलंपिक17 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया बीसवें शीतकालीन ओलंपिक खेल समाप्त26 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||