|
बीसवें शीतकालीन ओलंपिक खेल समाप्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के तुरिन शहर में वर्ष 2006 के शीतकालीन ओलंपिक खेल रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को समाप्त हो गए. दो सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में जर्मनी 11 स्वर्ण पदक जीतकर पहले नंबर पर रहा जबकि दूसरे नंबर पर रहे अमरीका को नौ स्वर्ण पदक मिले. समापन समारोह तुरिन के स्टेडियो ओलिम्पिको स्टेडियम में हुआ जिसमें जमकर आतिशबाज़ी हुई. लगभग 2,350 लोगों ने मिलकर संगीतमय प्रस्तुति दी जिसमें जाने-माने कलाकार रिकी मार्टिन और आंद्रिया बोसेली ने हिस्सा लिया. फिर मिलेंगे वेंकूवर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुक जाक़स रोग ने शीतकालीन ओलंपिक समापन की घोषणा करते हुए कहा,"मैं 20वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा करता हूँ और दुनिया भर के युवाओं से चार साल बाद वेंकूवर में जुटने का आह्वान करता हूँ". अगले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 2010 में कनाडा के शहर वेंकूवर में होगा. तूरिन खेलों का औपचारिक समापन हुआ वेंकूवर 2010 के आयोजकों द्वारा तैयार किए हुए आठ मिनट के एक कार्यक्रम से. समापन कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे और स्टेडियम के ऊपर आठ किलोमीटर हवाई क्षेत्र में विमानों का आवागमन रोक दिया गया था. लेकिन तमाम सुरक्षा के बावजूद एक प्रदर्शनकारी स्टेज तक पहुँचने में सफल रहा पर उससे कार्यक्रम में व्यवधान नहीं पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें पदक मिला और 'पिता' भी 21 फ़रवरी, 2006 | खेल 20वें शीतकालीन ओलंपिक शुरू हुए11 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||