|
पदक मिला और 'पिता' भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कहीं ज्यादा फ़िल्मी लगती है. इटली में तूरिन में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अमरीकी खिलाड़ी टोबी डॉसन के 'पिता' अचानक ही सामने आ गए हैं. दक्षिण कोरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि टोबी उनका खोया हुआ बेटा है और वे ही उसके वास्तविक पिता हैं. स्कीइंग की प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने वाले 27 वर्षीय टोबी को 1982 में एक अमरीकी दंपती ने राजधानी सोल में गोद लिया था. अब 52 वर्षीय किम जे सू कह रहे हैं कि उनका बेटा दक्षिण कोरियाई नगर बुसान में एक भीड़ भरे बाज़ार में खो गया था. दक्षिण कोरिया के एक अख़बार ने छानबीन के बाद कहा है कि टोबी को वाक़ई उसी बाज़ार में पाया गया था जिसकी बात किम ने कही है. किम का कहना है कि डॉसन का चेहरा-मोहरा उनके खोए हुए बेटे से हूबहू मिलता है. किम का कहना है कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने फोन करके बताया कि पदक जीतने वाला लड़का बिल्कुल उनके बेटे जैसा दिखता है. अख़बार में छपी टोबी की तस्वीर को देखकर किम कहते हैं, "इसमें कोई शक नहीं है यह 25 साल पहले खोया मेरा बेटा है." रिपोर्ट नहीं किम का कहना है कि जब उनका बेटा खोया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं था कि पुलिस उसे खोज पाएगी, उनका कहना है कि वे अपने स्तर पर ही उसकी तलाश करते रहे. स्कीइंग सिखाने वाले अमरीकी डॉसन दंपती को यह बताया गया कि इस बच्चे को उसके घर वालों ने छोड़ दिया है और वह बेघर-बार है इसलिए उन्होंने टोबी को गोद ले लिया. टोबी को गोद लेने वाली माँ डेबरा बताती हैं कि जब दक्षिण कोरिया से उन्हें अमरीका लाया गया था तो वे बहुत दुखी थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना सारा ध्यान स्कीइंग में लगा दिया. टोबी हाल ही में कह चुके हैं कि जन्म देने वाले माता-पिता से मिलना चाहते हैं. किम ने दक्षिण कोरिया के एक अख़बार से बातचीत में कहा है कि वे टोबी डॉसन के पिता हैं यह साबित करने के लिए वे डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शीतकालीन ओलंपिक में भारी सुरक्षा10 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||