BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 02:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड को हराया
फ़ाइल फ़ोटो
प्रभजोत ने तीसरा गोल करके भारत को जीत दिलाई
भारतीय और इंग्लैंड हॉकी टीमों के बीच हुए मुक़ाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया है.

दोनों टीमों के बीच बैल्जियम में रविवार को यह मैच खेला गया. बैल्जियम में इन दिनों चैलेंजर कप हॉकी खेली जा रही है.

हालांकि शुरुआत में बारिश भी हुई पर भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागकर बढ़त बना ली.

हालांकि भारत की यह बढ़त काफ़ी देर तक बनी नहीं रह सकी और इंग्लैंड ने भी भारत की ओर दो गोल दाग दिए.

इसके बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ी प्रभजोत ने मैच के 54वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को यह मैच 3-2 से जिताया.

 विश्व कप हॉकी में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था पर विश्व कप के आयोजन के बाद से भारतीय टीम के खेल में सुधार आया है. टीम के खेल में आक्रामकता और खिलाड़ियों की मानसिक तैयारी दिखाई दे रही है
समीर मिश्र, खेल पत्रकार

बैल्जियम से खेल पत्रकार समीर मिश्र ने बीबीसी को बताया, "भारत के खेल को देखकर लग रहा है कि वे मानसिक रूप से तैयार होकर खेल रहे हैं. अगर जीत का क्रम जारी रहा तो इससे फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में भारतीय टीम को सफलता मिलेगी."

इससे पहले इंग्लैंड की टीम अर्जैंटीना की टीम से भी मैच हार गई थी. बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम के मुक़ाबले ज़्यादा मज़बूत माना जा रहा था.

इस बारे में समीर मिश्र बताते हैं, "विश्व कप हॉकी में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था पर विश्व कप के आयोजन के बाद से भारतीय टीम के खेल में सुधार आया है. टीम के खेल में आक्रामकता और खिलाड़ियों की मानसिक तैयारी दिखाई दे रही है."

इससे जुड़ी ख़बरें
'आपात बैठक बुलाए हॉकी महासंघ'
24 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
हॉकी में 11वें स्थान पर पहुँचा भारत
17 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
ध्यानचंद का खेल आज भी याद आता है
29 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>