BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अप्रैल, 2007 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ाइनल में भ्रम के लिए रेफ़री की माफ़ी

जयवर्धने-पोंटिंग
मैच के अंत में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी
क्रिकेट विश्व कप के फ़ाइनल मैच के अंत में पैदा हुई भ्रम की स्थिति पर मैच रेफ़री जेफ़ क्रो ने स्वीकार किया है कि उनसे और अंपायरों से बहुत बड़ी ग़लती हुई है.

मैच में जब आख़िरी तीन ओवर फेकें जाने बाक़ी थे, तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ख़राब रोशनी के कारण मैदान से बाहर आ गए. और उन्हें बताया गया कि खेल अगले दिन ख़त्म किया जाएगा.

 हम सभी पशोपेश में थे कि सही क्या है, लेकिन अब मुझे लगता है कि खेल के नियमों के बारे में मुझे जानकारी होनी चाहिए थी और खेल को उसी समय ख़त्म कर देना चाहिए था
जेफ़ क्रो

लेकिन दोनों टीमों के कप्तानों का कहना था कि खेल खराब रोशनी में ही पूरा किया जाए.

मैच के बाद अब जेफ़ क्रो ने कहा है, "तकनीकी रुप से खेल ख़त्म हो गया था क्योंकि 20 ओवर पूरे हो चुके थे. ये हमारी ग़लती थी."

बाद में श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने के कहा कि वे नियम जानते थे लेकिन अंपायरों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी टीम को रविवार को खेलना पड़ेगा.

इस बारे में क्रो का कहना था, "हम सभी पशोपेश में थे कि सही क्या है, लेकिन अब मुझे लगता है कि खेल के नियमों के बारे में मुझे जानकारी होनी चाहिए थी और खेल को उसी समय ख़त्म कर देना चाहिए था."

लेकिन साथ ही जेफ़ क्रो ने कहा कि वे इस्तीफ़ा नहीं देंगे. खेल रविवार को ख़त्म करने की तीसरे अंपायर रूडी कोएरटज़न की धारणा के लिए उन्हें दोषी ठहराने से भी जेफ़ क्रो ने इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि ये रूडी ही नहीं बल्कि सामूहिक ग़लती थी.

जेफ़ क्रो ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए चुना जाना एक बड़ी बात थी और जो कुछ भी हुआ उसके लिए वे ज़िम्मेदार हैं.

विश्वकप'असली हक़दार वही थे'
मोहिंदर अमरनाथ मानते हैं कि विश्वकप के असली हक़दार ऑस्ट्रेलियाई ही थे.
ब्रायन लारा और इंज़माम-उल-हक़दिग्गजों का संन्यास
विश्व कप के साथ ही कई दिग्गजों के करियर का भी समापन हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>