BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अप्रैल, 2007 को 10:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब मलिक बने पाकिस्तान के कप्तान
शोएब मलिक ने सिर्फ़ 18 टेस्ट मैच खेले हैं
ऑलराउंडर शोएब मलिक को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने इसकी घोषणा की है.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए शोएब को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है."

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान ने भी पिछले दिनों शोएब की प्रशंसा की थी और कहा था कि वे कप्तानी के लिए उपयुक्त रहेंगे.

इससे पहले बुधवार को सलाहुद्दीन अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है.

25 वर्षीय शोएब मलिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 18 टेस्ट मैच और 137 वनडे खेले हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में पाँच शतक लगाए हैं.

मलिक को वर्ष 2007 के लिए कप्तान बनाया गया है और उन्हें अगले महीने श्रीलंका का मुक़ाबला करने के लिए टीम को तैयार करना है.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ अबूधाबी में खेली जानी है.

वे इंज़माम उल हक़ की जगह लेंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इंज़माम उल हक़ ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा की है.

उप कप्तान युनुस ख़ान ने ख़ुद ही कह दिया था कि वे कप्तानी की होड़ में शामिल नहीं हैं.

टीम के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ ने कप्तान बनने की इच्छा सार्वजनिक तौर पर व्यक्त की थी लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>