|
पार्टी स्टैंड यानी क्रिकेट के साथ कार्निवल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैसे तो दुनिया भर में क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड के नाम मशूहर खिलाड़ियों या मशहूर हस्तियों के नाम पर होते हैं लेकिन पोर्ट ऑफ़ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में एक स्टैंड है जिसका नाम है पार्टी स्टैंड. विश्व कप के आयोजन से गदगद कैरेबियाई द्वीप समूहों ने अपने-अपने यहाँ कुछ ख़ास और कुछ अलग करने की कोशिश की है. ये अलग बात है कि अभी भी कई स्टेडियमों में आधारभूत सुविधाओं की कमी है. लेकिन फ़िलहाल बात पार्टी स्टैंड की. इस स्टैंड की ख़ासियत है यहाँ का पार्टी जैसा माहौल और ड्रिंक्स का इंतज़ाम. इस स्टैंड में जमा लोग मैच के साथ-साथ इस ख़ास माहौल का मज़ा लेते हैं. खाते हैं, पीते हैं और झूमते गाते हैं. साथ ही इस स्टैंड की ख़ासियत है यहाँ चलने वाला संगीत. इस स्टैंड में बड़े-बड़े साउंड बॉक्स रखे हैं और एक डिस्को जॉकी भी मौजूद रहता है. अब विकेट गिरे या चौके-छक्के लगे या फिर ज़ोरदार अपील हो. दर्शकों के शोर-गुल के बीच इस स्टैंड से तेज़ ध्वनि में गाने बजने लगते हैं. और इसके साथ ही इस पार्टी स्टैंड में मौजूद लोग झूमने-गाने लगते हैं. डिस्को जॉकी के साथ कुछ लोग भी यहाँ मौजूद रहते हैं. जिनका काम होता है डांस करके, गाना गाकर और कभी-कभी झूठ-मूठ की कमेंट्री करके लोगों का मनोरंजन करना. इस स्टैंड में एक ऐसा काउंटर भी लगाया गया है जहाँ लोगों को ड्रिंक्स सर्व किया जाता है. लेकिन हाँ, इसकी सीमा है. लोग इस स्टैंड के लिए ज़्यादा पैसे इसलिए देते हैं कि ताकि क्रिकेट के साथ-साथ कार्निवल जैसे माहौल का आनंद ले सकें. और जहाँ तक क्रिकेट के साथ कार्निवल की बात है तो वेस्टइंडीज़ से बेहतर और कौन सी जगह हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय खेमे में छाया सन्नाटा24 मार्च, 2007 | खेल प्यासे पत्रकार और सेवक मुनाफ़23 मार्च, 2007 | खेल मुर्गे की बाँग से खुली आँख22 मार्च, 2007 | खेल अच्छा लगता है अच्छों से मिलना21 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||