BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 मार्च, 2007 को 06:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पार्टी स्टैंड यानी क्रिकेट के साथ कार्निवल

पार्टी स्टैंड
पार्टी स्टैंड दर्शकों को ख़ासे लुभा भी रहे हैं
वैसे तो दुनिया भर में क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड के नाम मशूहर खिलाड़ियों या मशहूर हस्तियों के नाम पर होते हैं लेकिन पोर्ट ऑफ़ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में एक स्टैंड है जिसका नाम है पार्टी स्टैंड.

विश्व कप के आयोजन से गदगद कैरेबियाई द्वीप समूहों ने अपने-अपने यहाँ कुछ ख़ास और कुछ अलग करने की कोशिश की है.

ये अलग बात है कि अभी भी कई स्टेडियमों में आधारभूत सुविधाओं की कमी है.

लेकिन फ़िलहाल बात पार्टी स्टैंड की. इस स्टैंड की ख़ासियत है यहाँ का पार्टी जैसा माहौल और ड्रिंक्स का इंतज़ाम.

इस स्टैंड में जमा लोग मैच के साथ-साथ इस ख़ास माहौल का मज़ा लेते हैं. खाते हैं, पीते हैं और झूमते गाते हैं.

साथ ही इस स्टैंड की ख़ासियत है यहाँ चलने वाला संगीत. इस स्टैंड में बड़े-बड़े साउंड बॉक्स रखे हैं और एक डिस्को जॉकी भी मौजूद रहता है.

अब विकेट गिरे या चौके-छक्के लगे या फिर ज़ोरदार अपील हो. दर्शकों के शोर-गुल के बीच इस स्टैंड से तेज़ ध्वनि में गाने बजने लगते हैं.

और इसके साथ ही इस पार्टी स्टैंड में मौजूद लोग झूमने-गाने लगते हैं.

डिस्को जॉकी के साथ कुछ लोग भी यहाँ मौजूद रहते हैं. जिनका काम होता है डांस करके, गाना गाकर और कभी-कभी झूठ-मूठ की कमेंट्री करके लोगों का मनोरंजन करना.

इस स्टैंड में एक ऐसा काउंटर भी लगाया गया है जहाँ लोगों को ड्रिंक्स सर्व किया जाता है.

लेकिन हाँ, इसकी सीमा है. लोग इस स्टैंड के लिए ज़्यादा पैसे इसलिए देते हैं कि ताकि क्रिकेट के साथ-साथ कार्निवल जैसे माहौल का आनंद ले सकें.

और जहाँ तक क्रिकेट के साथ कार्निवल की बात है तो वेस्टइंडीज़ से बेहतर और कौन सी जगह हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>