BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मार्च, 2007 को 13:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के लिए अब सीधा समीकरण

द्रविड़
यदि श्रीलंका के खिलाफ़ जीत मिली तभी भारत को सुपर-8 में प्रवेश मिल सकता है
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका को मिली शानदार जीत के बाद भारत के लिए सुपर-8 में जाने का समीकरण अब आसान हो गया है. समीकरण अब ये है कि भारत को किसी तरह श्रीलंका को हराना होगा.

अब इसकी क्षीण संभावना है कि भारत को श्रीलंका पर जीत हासिल करने के बावजूद बरमूडा और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच पर नज़र रखनी होगी.

श्रीलंका के हाथों 198 रनों के भारी अंतर से हारने के बाद अब स्थिति ये है कि अगर 25 मार्च को बांग्लादेश की टीम बरमूडा के ख़िलाफ़ बड़े अंतर से जीतती है तो भी इससे भारतीय टीम को ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ेगा बशर्ते भारत श्रीलंका को हरा देता है.

दरअसल भारत ने बरमूडा को और श्रीलंका ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया है. इस कारण दोनों टीमों का नेट रन रेट बांग्लादेश के मुक़ाबले काफ़ी अच्छा है.

टीमों के रन रेट

श्रीलंका की टीम इस समय ग्रुप बी में +4.594 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत की रन गति है +2.507. जबकि बांग्लादेश -2.002 के साथ तीसरे नंबर पर है. यानी इस आधार पर श्रीलंका का सुपर-8 में पहुँचना तय है. रही बात भारत और बांग्लादेश की. तो भारत को सुपर-8 में पहुँचने के लिए श्रीलंका को हराना ही होगा.

जहाँ तक बांग्लादेश-बरमूडा मैच की बात है, तो भारत के श्रीलंका से जीतने के बाद बांग्लादेश की उम्मीदें क्षीण हो जाएँगी क्योंकि भारत अगर श्रीलंका से कम अंतर से जीतता है और फिर बांग्लादेश बरमूडा को बड़े अंतर से हराता है तो भी संभवत: बांग्लादेश की रन गति इतनी नहीं होगी कि वह अंकों की बराबरी के बावजूद सुपर-8 में जाए.

इस तरह बांग्लादेश के लिए सुपर-8 में पहुँचने का रास्ता ये है कि भारत श्रीलंका से हार जाए और फिर बांग्लादेश बरमूडा को हरा दे.

विकेट से उम्मीदें

महिला जयवर्धने
बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर के अनुसार श्रीलंका की टीम एक 'ऑल राउंड' टीम है

अब ये सवाल अलग है कि भारतीय टीम श्रीलंका को हरा पाएगी या नहीं. लेकिन श्रीलंका को हराने के सिवा उनके पास कोई चारा भी नहीं.

बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के बाद स्थितियाँ सिर्फ़ इतनी बदली हैं कि भारत को अब 25 तारीख़ के मैच का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. 23 मार्च को ही आर-पार की लड़ाई होगी.

भारत के पक्ष में जो दो प्रमुख बातें जाती हैं, वे हैं - श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछली सिरीज़ के नतीजे और क्वींस पार्क ओवल की विकेट, जिस पर पिछले दो मैचों में रनों के अंबार लगे हैं.

पहले भारत ने बरमूडा के ख़िलाफ़ मैच में चार सौ से ज़्यादा रन बनाए तो बाद में श्रीलंका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में 300 से ज़्यादा.

इस विकेट ने अब यही उम्मीद जगाई है कि इस पर बल्लेबाज़ी करनी दिनों-दिन और आसान होगी. और अगर मौसम ज़्यादा ख़राब ना हो और भारत शुरू के कुछ ओवर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को झेल जाए, तो श्रीलंका के ख़िलाफ़ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

आरपार की लड़ाई

बरमूडा के ख़िलाफ़ सहवाग का शतक सही समय पर आया है. उनके फ़ॉर्म में लौटने से भारतीय खेमे में उत्साह है. लेकिन बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के लिए उन पर अभी भी दवाब है. सहवाग के साथ-साथ सचिन और युवराज सिंह भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

इसलिए भारत को उम्मीद है कि वो श्रीलंका के ख़िलाफ़ बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगा. लेकिन जैसा कि बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने कहा था कि श्रीलंका की टीम एक ऑल राउंड टीम है और भारत की बल्लेबाज़ी अच्छी है.

तो भारत को ना सिर्फ़ बल्लेबाज़ी अच्छी करनी होगी, श्रीलंका को सस्ते में निपटाना होगा. इस विश्व कप में श्रीलंका ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वे इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

जहाँ तक भारत की बात है. अब कोई किंतु-परंतु नहीं. श्रीलंका के खिलाफ़ जीत, तो सुपर-8 में प्रवेश और हार तो क़रीब-क़रीब ये तय कि टीम को अपना बोरिया-बिस्तर जल्द ही समेटना होगा.

भारतीय खिलाड़ीअब डर के मारे खेलेंगे
सुनंदन लेले मानते हैं भारतीय खिलाड़ी लोगों के ग़ुस्से के डर से खेलेंगे.
भारतीय टीम के ख़िलाफ़ प्रदर्शनखेल को खेल रहने दो...
भारत में तोड़फोड़ और उधर वूल्मर की मौत ने कई सवाल उठाए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>