|
भारत के लिए जीवन-मरण का प्रश्न | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच ग्रुप बी का मैच इस विश्व कप में अभी तक का सबसे बड़ा मैच बन गया है. इसी मैच से ये तय होना है कि स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम विश्व कप में बनी रहती है या अपना बोरिया बिस्तर समेटती है. मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने भी माना कि टीम पर दबाव तो है लेकिन वे इस दबाव को अपनी ताक़त के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. श्रीलंका की टीम के बारे में कप्तान द्रविड़ ने कहा कि भारत ने श्रीलंका के साथ पिछले कुछ महीनों में कई मैच खेले हैं और दोनों टीमें एक-दूसरे को जानती हैं. अहम मैच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह मैच भारत या श्रीलंका में नहीं बल्कि एक तीसरे जगह हो रहा है और भारत ने तीसरे जगह भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिछले नतीजों का अगले मैचों पर असर नहीं होता. बल्कि उस दिन का नतीजा मायने रखता है. दूसरी ओर श्रीलंका के कोच टॉम मूडी का कहना है कि उनकी टीम इस मैच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, '' हमने क्वींस पार्क में हुए दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम तीसरे मैच में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं.'' दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने माना कि भारत के लिए मैच अहम है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि टीम विपरीत परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाती है और ऐसा टीम ने पहले भी किया है. भारत विश्व कप के ग्रुप बी में है और इस ग्रुप में बांग्लादेश, बरमूडा और श्रीलंका की टीमें भी हैं. भारत बांग्लादेश से अपना पहला मैच हार गया था लेकिन उसने बरमूडा को भारी अंतर से मात दी थी. दूसरी ओर बरमूडा को श्रीलंका ने भी हराया है. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ करते हैं कि दोनों टीमें अच्छी हैं लेकिन जीतेगा वही जो अच्छा खेलेगा. द्रविड़ ने कहा, ''काग़ज़ पर भले ही टीम जो भी दिखे. वो चाहे भारत की हो या श्रीलंका की, मायने को ये रखता है कि आप उस मैच में कैसा खेल दिखाते हो.'' श्रीलंका का आत्मविश्वास लेकिन श्रीलंका के कोच टॉम मूडी का मानना है कि उनकी टीम में ग़जब का आत्मविश्वास है और ये भी लाभ है कि श्रीलंका ने इस मैदान पर हुए दो मैचों में बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी- सबमें अच्छा प्रदर्शन किया है.
द्रविड़ मानते हैं कि मैच में अच्छी शुरुआत कितनी अहम है लेकिन उनका ये भी कहना है कि सिर्फ़ अच्छी शुरुआत काफ़ी नहीं है टीम को 50 ओवर प्रदर्शन करना पड़ता है. द्रविड़ का कहना है कि उनके खिलाड़ियों में दम है और वे मैच जीत सकते हैं. जबकि टॉम मूडी भारत को हराना चाहते हैं कि ताकि वे दो अंक आगे लेकर जा सकें. उन्होंने कहा, '' हमारे लिए विश्व कप में अभी तक का ये सबसे बड़ा मैच है. हम चाहते हैं कि हम दो अंक लेकर आगे जाएँ और जहाँ तक भारत के प्रतियोगिता से बाहर होने की बात है, तो ये हमारी समस्या नहीं है.'' तो शुक्रवार का मैच भारत के लिए जीवन-मरण का प्रश्न है लेकिन श्रीलंका टीम जीत की तिकड़ी लगाना चाहती है और वो भी भारत जैसी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करके. |
इससे जुड़ी ख़बरें अच्छा लगता है अच्छों से मिलना21 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||