|
पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन टायसन गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पुलिस ने कहा है कि पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टायसन को नशा करके गाड़ी चलाने और कोकीन रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. चालीस साल के पूर्व हैवीवेट बॉक्सर को एरीज़ोना प्रांत में फ़ीनिक्स के नज़दीक स्कॉट्सडेल में गिरफ़्तार किया गया. एरीज़ोना पुलिस ने समाचार एजेंसियों को बताया कि एक स्थानीय अधिकारी की गाड़ी को लगभग टक्कर मारने के बाद टायसन को रोका गया. टायसन को फ़ीनिक्स की जेल में रखा गया है. बाद में उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. स्थानीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट लैरी हॉल ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, "टायसन पर नशा करके गाड़ी चलाने और कोकीन रखने का मामला दर्ज किया गया है." सार्जेंट लैरी हॉल ने यह भी बताया कि टायसन ने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और उन्होंने एक शिष्टाचारी व्यक्ति की तरह व्यवहार किया. माइक टायसन वर्ष 1986 में हैवीवेट इतिहास में सबसे कम उम्र के चैम्पियन बने, तब उनकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी. वर्ष 1992 में उन्हें बलात्कार का दोषी पाया गया था और उन्हें छह साल की सज़ा मिली लेकिन तीन साल ही उन्होंने जेल में बिताए. | इससे जुड़ी ख़बरें टायसन हारे, बॉक्सिंग छोड़ने की घोषणा12 जून, 2005 | खेल आज दोबारा चलेगा टायसन का मुक्का09 जून, 2005 | खेल धराशाई हुईं टायसन की उम्मीदें31 जुलाई, 2004 | खेल टायसन दिवालिया?03 अगस्त, 2003 | खेल माइक टायसन रिहा21 जून, 2003 | खेल लुईस ने टायसन को धूल चटाई09 जून, 2002 | पहला पन्ना टाइसन के जीवन पर एक नज़र30 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना बॉक्सिंग आयोग में टाइसन की पेशी29 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||