|
टायसन हारे, बॉक्सिंग छोड़ने की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व विश्व हैविवेट चैम्पियन माइक टायसन ने शनिवार को केविन मैक्ब्राइड से हार के बाद बॉक्सिंग छोड़ने की घोषणा कर दी है. क़रीब एक साल बाद शनिवार को बॉक्सिंग रिंग में उतरे टायसन अपने पुराने रंग में नहीं दिखे और उनकी जीत की उम्मीद जाती रही. सातवें राउंड से पहले रेफ़री जो कॉर्टेज़ ने तकनीकी आधार पर आयरलैंड के केविन मैक्ब्राइड को विजयी घोषित कर दिया. पराजित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में 39 वर्षीय टायसन ने कहा, "मैं अब बॉक्सिंग नहीं करूँगा. मेरे पास अब न लड़ने की शक्ति है और न ही दिल." अभी तक टायसन के खाते में 50 जीत और छह हार हैं. 50 जीत में से 44 में तो उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को नॉक आउट पंच से बाहर किया है. शनिवार के मैच के बाद टायसन ने कहा कि अब वे खेल का अपमान नहीं करना चाहते. टायसन ने यहाँ तक कह दिया कि वे सिर्फ़ बिलों का भुगतान करने के लिए रिंग में उतरे थे. दूसरी ओर टायसन पर अपनी जीत से गदगद केविन मैक्ब्राइड ने कहा कि ये जीत आयरलैंड के गौरव के लिए है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी को ग़लत साबित कर दिया है. छठे राउंड के बाद टायसन की हालत ख़राब थी क्योंकि मैक्ब्राइड के मुक्कों ने उन्हें गिरा दिया था और उसके बाद टायसन अपने को ठीक स्थिति में नहीं पा रहे थे. छठे राउंड में ही टायसन के दो अंक कट गए क्योंकि उन्होंने मैक्ब्राइड की आँख पर अपने सिर से प्रहार किया. छठे राउंड के बाद भी दो जजों ने टायसन को मैक्ब्राइड से ज़्यादा अंक दिए थे. जबकि तीसरे ने मैक्ब्राइड को ज़्यादा अंक दिए थे. लेकिन इस राउंड के बाद ही टायसन के ट्रेनर ने रेफ़री को बता दिया कि टायसन अब आगे रिंग में नहीं उतर पाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||