|
आज दोबारा चलेगा टायसन का मुक्का | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में बने रहनेवाले मुक्केबाज़ माइक टायसन आज एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में उतर रहे हैं. वाशिंगटन डीसी में होनेवाले मुक़ाबले में उनके सामने होंगे आयरलैंड के केविन मैक्ब्राइड. टायसन अंतिम बार पिछले वर्ष लड़े थे लेकिन तब ब्रितानी मुक्केबाज़ डैनी विलियम्स ने उन्हें धूल चटा दी थी. लेकिन इस बार टायसन नए हौसले के साथ उतर रहे हैं. वे कहते हैं,"मैं केविन को मछली की तरह मसल दूँगा. वह एक टमाटर का डिब्बा है". स्वयं अपने बारे में टायसन कहते हैं,"मैं एक अंतरराष्ट्रीय सितारा हूँ और अगर कोई मेरा नाम नहीं जानता तो वो किसी दूसरी ग्रह का वासी होगा". वहीं केविन मैक्ब्राइड कहते हैं,"मेरे साथ पूरा आयरलैंड उनकी गाल पर घूँसे जड़ेगा". "मैंने कड़ा अभ्यास किया है और मैं बैल की तरह मज़बूत हूँ. टायसन को धूल चटाना मेरा एक सपना है". केविन मैक्ब्राइड अब तक 37 मुक़ाबलों में उतर चुके हैं और इनमें 32 में जीते. वैसे पिछली बार टायसन को परास्त करनेवाले डैनी विलियम्स ने बीबीसी से कहा है कि ये मैच बस दिखावे के लिए हो रहा है और टायसन के अस्त होते करियर को बचाने का एक प्रयास है. लेकिन टायसन-मैक्ब्राइड मैच को लेकर देखनेवालों में ख़ासा उत्साह है और टिकट हाथों-हाथ बिक रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||