|
श्रीसंत पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत के हीरो तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी) ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. आईसीसी ने उनकी मैच फ़ीस में 30 फ़ीसदी कटौती करने का निर्देश दिया है. आईसीसी मैच रेफ़री रोशन महानामा और अंपायरों ने जोहानेसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीसंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता दिशा निर्देशों का उल्लंघन का दोषी पाया. आईसीसी का कहना है कि श्रीसंत पहले स्तर के दोषी पाए गए जिसमें खेल भावना के अनुरूप व्यवहार न किए जाने की बात है. आईसीसी के अनुसार दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में हाशिम अमला को आउट करने के बाद श्रीसंत उनकी तरफ भागे थे. इस बात की शिकायत अंपायर मार्क बेंसन, डेरिल हार्पर और तीसरे अंपायर कार्ल हंटर ने की थी. इस मामले में श्रीसंत की 20 फ़ीसदी मैच में कटौती करने की व्यवस्था दी गई. नीति का उल्लंघन श्रीसंत पर दूसरा आरोप था कि उन्होंने आईसीसी 'लोगो' नीति का उल्लंघन किया है. आईसीसी की नीति है कि खेलने वाली शर्ट के नीचे सादा सफेद टी शर्ट पहनी जा सकती है. श्रीसंत ने नीचे काली टीशर्ट पहनी और उस पर एक 'लोगो' भी था. हालांकि जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने वो बदल दी थी. इस मामले में श्रीसंत की मैच राशि में 10 फ़ीसदी कटौती करने का निर्देश दिया गया. मैच रेफ़री रोशन महानामा का कहना था,'' दोनों कप्तानों और टीम प्रबंधकों की बैठक में यह दोहराया गया कि हर खिलाड़ी को अपने विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाए जाने की ज़रूरत है.'' इस बैठक में तीनों अंपायर, श्रीसंत, भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम के मैनेजर चेतन देसाई मौजूद थे. आईसीसी मैच रेफ़री का फ़ैसला अंतिम होता है और इसके ख़िलाफ़ खिलाड़ी को अपील करने का अधिकार नहीं होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें जोहानेसबर्ग में भारत की ऐतिहासिक जीत 18 दिसंबर, 2006 | खेल भारत की जीत के रास्ते में आए प्रिंस17 दिसंबर, 2006 | खेल पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी16 दिसंबर, 2006 | खेल एक मुलाक़ात- इरफ़ान पठान के साथ16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस डालमिया बीसीसीआई से बर्ख़ास्त16 दिसंबर, 2006 | खेल तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ परेशान15 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||