|
भारत-दक्षिण अफ़्रीका टवेन्टी-20 मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टवेन्टी-20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच पर सभी की निगाहें लगी हुईं हैं. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. उल्लेखनीय है कि इसके पहले दक्षिण अफ़्रीका ने चौथे वन डे में भारत को 80 रनों से हरा कर सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा कर लिया था. पाँच मैचों की सिरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत की यह लगातार तीसरी हार थी. सभी मैचों की तरह इस मैच में भी जहाँ गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे. सेंचुरियन में होने वाला आखिरी वनडे अब सिर्फ़ रस्म अदायगी भर रह गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड29 नवंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल अहम खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे: चैपल27 नवंबर, 2006 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत26 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||