|
नवरातिलोवा ने 59वां ग्रैंड स्लैम जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की जानी मानी टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने यूएस ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतकर शानदार अंदाज़ में टेनिस को अलविदा कह दिया है. 49 वर्षीय मार्टिना का ये 59वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. उन्होंने बॉब ब्रायन के साथ मिलकर चेक गणराज्य के मार्टिन डैम-कवेटा पेशका की जोड़ी को 6-2,6-3 से हराया. न्यूयॉर्क में मिश्रित डबल्स का खिताब जीतने के बाद मार्टिना नवरातिलोवा ने प्रोफ़ेशनल टेनिस की दुनिया को अलविदा कह दिया. यूएस ओपन में मिश्रित डबल्स जीतने वाली वे सबसे ज़्यादा उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. मैच जीतने के बाद नवरातिलोवा ने कहा, मैं लोगों को प्ररेणा देती रहना चाहती हूँ जैसे की लोग मुझे प्रेरणा देते रहे हैं. मैं ये दिखाना चाहती थी कि अगर आपको भरोसा है तो बढ़ती उम्र के बावजूद आप बड़े काम कर सकते हैं. मार्टिना ने वर्ष 1994 में भी खेल से संन्यास लिया था लेकिन वर्ष 2000 में उन्होंने एक बार फिर टेनिस जगत में वापसी की थी. मार्टिना नवरातिलोवा के नाम रिकॉर्डों की लंबी फ़ेहरिस्त है. पूर्व चेकोस्लोवाकिया में जन्मी नवरातीलोवा का टेनिस करियर 30 साल से भी लंबा रहा है. उन्होंने 1978 में विंबलडन खिताब जीतकर अपना पहला सिंगल्स खिताब जीता और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 18 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब, 167 सिंग्लस खिताब, 10 मिक्सड डबल्स खिताब, 31 महिला डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं. मार्टिना नवरातिलोवा अगले महीने 50 साल की हो जाएँगी. | इससे जुड़ी ख़बरें शारापोवा दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतीं10 सितंबर, 2006 | खेल पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल नवरातिलोवा की निराशाजनक वापसी25 मई, 2004 | खेल नवरातिलोवा की सिंगल्स मैच मे वापसी14 मई, 2004 | खेल मार्टिना-पेस की जोड़ी जीती06 जुलाई, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||