|
फ़रीदाबाद में पठान का खेलना संदिग्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़रीदाबाद में शुक्रवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वन डे मैच में इरफ़ान पठान का खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनको फ़्लू हो गया है. इरफ़ान गुरूवार को टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास नहीं कर सके मगर कप्तान राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि वे मैच से पहले ठीक हो जाएँगे. द्रविड़ ने नाहर सिंह स्टेडियम में अभ्यास के बाद कहा,"अंतिम मैच के बाद से ही इरफ़ान को हल्का फ़्लू हो गया है, हमने एहितयात के तौर पर उनको आराम करने के लिए कहा है और उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएँगे". इस बीच लगता है कि मुनाफ़ पटेल को भी अपने पहले एक दिवसीय मैच के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है.
दाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हाथ में दिल्ली के पहले वन डे मैच से पहले चोट लग गई थी. द्रविड़ ने मुनाफ़ के बारे में कहा,"मुनाफ़ ने नेट अभ्यास किया लेकिन हम उनके मैच खेलने के बारे में मैच से ठीक पहले कोई फ़ैसला करेगे. लेकिन अगले मैचों के लिए वे 100 प्रतिशत फ़िट रहेंगे". भारतीय कप्तान ने साथ ही भारतीय दर्शकों से अनुरोध किया कि वे संयम से काम लें. इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान मुंबई में सचिन तेंदुलकर और दिल्ली में वीरेंदर सहवाग के रन नहीं बना पाने पर दर्शकों ने उनका विरोध किया था. द्रविड़ ने कहा,"हम जब ख़राब दौर से गुज़र रहे हों तब हमें समर्थक की अधिक आवश्यकता है..वैसे मैं समझता हूँ कि एक दिवसीय क्रिकेट में अगर आपने अच्छा किया तो आपको सराहा जाएगा और नहीं किया तो आपकी खिंचाई भी होगी". भारत और इंग्लैंड आपस में सात एक दिवसीय मैच खेलनेवाले हैं. दिल्ली में पहला एक दिवसीय मैच भारत ने 39 रन से जीत लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल गावस्कर ने भी कोसा टीम को23 मार्च, 2006 | खेल हार पर हैरान भारतीय कप्तान23 मार्च, 2006 | खेल भारत बुरी तरह हारा, सिरीज़ बराबर22 मार्च, 2006 | खेल सचिन वनडे टीम से बाहर21 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||