|
लक्ष्मण, कैफ़ और श्रीसंत नहीं खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़ और एस श्रीसंत को को टीम में नहीं रखने का फ़ैसला किया है. भारतीय टीम पाँच गेंदबाज़ों के साथ मुक़ाबले में उतरेगी. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में गुरूवार को शुरू हो रहा है. श्रीसंत बुख़ार से पीड़ित होने के कारण टीम में नहीं रखे गए हैं. लक्ष्मण नागपुर में पहले टेस्ट में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे, जबकि कैफ़ ने 91 रनों की अच्छी पारी खेली थी. माना जाता है कि इन दोनों बल्लेबाज़ों को युवराज सिंह और एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से टीम से बाहर रखा गया है. आरपी सिंह या पीयूष चावला तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल का मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाड़ियों में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन आरपी सिंह और पीयूष चावला में से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. सिंह और चावला में से कौन खेलते हैं ये इस बात पर निर्भर करेगा कि मोहाली की दो पिचों में से किसको चुना जाता है. एक पिच घासयुक्त है जोकि तेज़ गेंदबाज़ के उपयुक्त है, जबकि दूसरे पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है. चावला को चुना गया तो यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में मोंटी को देखने जुटेगा परिवार07 मार्च, 2006 | खेल जोन्स और ट्रेस्कोथिक नहीं लौट सकेंगे07 मार्च, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में युवराज और मुनाफ़ भी06 मार्च, 2006 | खेल 'माफ़ी नहीं माँगी तो अदालत जाऊँगा'06 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||