BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2005 को 13:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ग़लत बटन दबने से मेज़बानी मिली'
आईओसी अध्यक्ष और लंदन दावेदारी टीम के प्रमुख
लंदन ने पेरिस को 54-50 से हराकर 2012 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी हासिल की दी
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के एक सदस्य एलेक्स जिलेडी ने बीबीसी को बताया है कि लंदन को ओलंपिक खेलों की मेज़बानी करने का अधिकार एक ग़लती के चलते मिला है.

कमेटी के सदस्य जिलेडी का दावा है कि तीसरे चरण के मतदान में एक प्रतिनिधि मेड्रिड के पक्ष में मत डालना चाहते थे, लेकिन ग़लती से उन्होंने पेरिस का बटन दबा दिया.

एलेक्स जिलेडी ने पूरी स्थिति समझाते हुए बताया, “ मतदान में लंदन
आगे था, पेरिस और मेड्रिड को क्रमश 33 और 31 वोट मिले थे. अगर हम मान लें कि एक सदस्य ने ग़लती से मेड्रिड के बजाय पेरिस को वोट दिया है तो मेड्रिड और पेरिस के 32-32 वोट हो जाते”

जिलेडी के मुताबिक़ वोट बराबर होने की सूरत में फिर मतदान होता
और लंदन के वोट मेड्रिड को मिल जाते क्योंकि इस बात का डर था कि पेरिस के जीतने के आसार बहुत ज़्यादा हैं.

जिलेडी ने बताया कि आख़िरी चरण के मतदान में पेरिस के पक्ष वाले सब वोट मेड्रिड को मिल जाते और मेड्रिड जीत जाता.

जिलेडी का कहना है कि शायद यही किस्मत है.

'अफ़सोसजनक'

मेड्रिड की दावेदारी कर रहे दल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ़ेलीसियानो मारॉयल ने इस दावे के बारे में कहा, “ ये कभी पता नहीं चलेगा कि यूनानी वोट से मतदान पर क्या असर पड़ता लेकिन ये अफ़सोस की बात है कि एक ग़लती से पूरी मेहनत पर पानी जाए.”

ये कभी पता नहीं चलेगा कि यूनानी वोट से मतदान पर क्या असर पड़ता लेकिन ये अफ़सोस की बात है कि एक ग़लती से पूरी मेहनत पर पानी जाए.”
फ़ेलीसियानो मारॉयल, प्रमुख, मेड्रिड दावेदारी दल
लेकिन आईओसी के ब्रितानी सदस्य क्रेग रिडी ने एलेक्स जिलेडी के दावे को खारिज कर दिया है.

उन्होंने बीबीसी रेडियो फ़ोर को बताया कि मतदान गुप्त बैलेट के ज़रिए हुआ था और सभी मत ठीक तरीके से रिकॉर्ड हुए थे.

2012 ओलंपिक खेलों का मेज़बान तय करने के लिए जब सिंगापुर में तीसरे चरण का मतदान हुआ था, तो नतीजे की घोषणा काफ़ी देर बाद हुई थी. आईओसी के एक यूनानी सदस्य ने अपने मत को लेकर कुछ शिकायत की थी और इसी के चलते ये देर हुई.

उस समय माना जा रहा था कि कोई सदस्य तय समय के अंदर वोट नहीं डाल पाया था. पर अब ये स्पष्ट हो चुका है कि सब सदस्यों ने मत डाला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>