|
चेन्नई टेस्ट का स्कोरकार्ड देखिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट चेन्नई मे चल रहा है. टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन चौथे दिन खेल देरी से शुरू हुआ. वैसे तो चेन्नई टेस्ट का नतीजा ड्रॉ होना तय है. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले यह दोनों टीमों के लिए अभ्यास का मौक़ा माना जा रहा है. इस मैच में सौरभ गांगुली को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वनडे टीम में अपनी जगह गँवा चुके गांगुली के लिए यह मैच काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. लेकिन वे भी सस्ते में निपट गए. वैसे सचिन से भी इस टेस्ट में आशा थी कि वे शतक लगाकर अपने नाम सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे 22 रन बनाकर आउट हो गए. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 10 से 14 दिसंबर तक नई दिल्ली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आख़िरी टेस्ट 18-22 दिसंबर तक अहमदाबाद में खेला जाना है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम में बदलाव05 दिसंबर, 2005 | खेल भारत के दो विकेट खोकर 90 रन05 दिसंबर, 2005 | खेल एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित 04 दिसंबर, 2005 | खेल चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन भी धुला04 दिसंबर, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||