|
कोलकाता वनडे के लिए कड़ी सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार को चौथा वनडे मैच खेला जाना है. वहाँ मैच में व्यवधान की आशंका को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सौरभ गांगुली को वनडे टीम में शामिल न करने के कारण मैच के दौरान प्रदर्शन हो सकते हैं. समचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोलकाता के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एनआर बाबू ने बताया है कि ''सभी पुलिस स्टेशनों को सतर्क रहने को कहा गया है.'' दरअसल, चयन समिति के अध्यक्ष मोरे और ग्रेग चैपल दोनों कोलकाता में हैं और पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसके पहले भी कोलकाता में 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ विश्व कप सेमीफ़ाइनल दर्शकों के विरोध के कारण पूरा नहीं हो सका था. 1999 में एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के मैच के दौरान भी व्यवधान उत्पन्न हुआ था और पुलिस को स्टैंड खाली करा कर मैच कराना पड़ा था. पुलिस ने दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई है और लगभग चार हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पाँच मैचों की इस सीरीज़ में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. चेन्नई में तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतनेवाली टीम का पलड़ा सीरीज़ में भारी रहेगा. हालांकि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अगले महीने खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में शामिल किया गया है. लेकिन उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है. सौरभ गांगुली को शामिल न करने को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन भी हुए हैं और ऐसी ख़बरें हैं कि गांगुली को केवल टेस्ट टीम में शामिल करने से उनके प्रशंसक संतुष्ट नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली की टेस्ट टीम में वापसी23 नवंबर, 2005 | खेल कोलकाता में नो सौरभ-नो मैच के नारे21 नवंबर, 2005 | खेल गांगुली किसी भी भूमिका के लिए तैयार17 नवंबर, 2005 | खेल द्रविड़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भी कप्तान22 नवंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||