|
सानिया जापान ओपन के सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की वीरा ज़्वोनरिएवा को हरा कर जापान ओपन टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. प्रतियोगिता में आठवीं वरीयता प्राप्त सानिया ने शीर्ष वरीयता प्राप्त ज़्वोनरिएवा को 5-7, 6-2 और 6-4 से हराया. अब सेमीफ़ाइनल में उनकी भिड़ंत फ़्रांस की तातियाना गोलोविन से होगी. गोलोविन ने क़्वार्टर फ़ाइनल में जापान की अई सुगियामा को तीन सेटों में 3-6, 6-2 और 6-2 से हराया. सानिया मिर्ज़ा ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं समझती हूँ मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला है. वो पहली वरीयता प्राप्त हैं, और मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने ढंग से खेल पाई." दूसरी ओर अपनी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूसी खिलाड़ी ने कहा, "मैंने शुरुआत तो अच्छी की. पहले सेट में मैं बढ़िया खेली, लेकिन उसके बाद मैंने एकाग्रता खो दी. फिर तो मैं दोबारा खेल में वापस नहीं लौट पाई." ज़्वोनरिएवा ने भी सानिया के खेल की तारीफ़ की है. ज़्वोनरिएवा ने कहा, "वह एक अच्छी खिलाड़ी है. लेकिन मेरे लिए तो महत्वपूर्ण था अपने खेल पर ध्यान लगाना. लेकिन मैं पूरे मैच में अच्छा खेल नहीं सकी." अन्य सेमीफ़ाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चेक गणतंत्र की निकोल वाइडिसोवा का मुक़ाबला चौथी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया किरिलेंको से होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||