|
महिलाओं के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ओपन टेनिस में महिलाओं के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले तय हो गए हैं. सेमीफ़ाइनल में रूस की मारिया शरापोवा का मुक़ाबला बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स से होगा. जबकि फ़्रांस की मेरी पियर्स रूस की येलेना देमेन्तिएवा से भिड़ेंगीं. मारिया शरापोवा ने कड़े मुक़ाबले में अपने ही देश की नादिया पेत्रोवा को 7-5, 4-6, 6-4 से हराया. पहले सेट काफ़ी देर तक चला और शरापोव ने इसे 7-5 से जीता लेकिन नादिया ने मैच में वापसी करते हुए दूसरे सेट पर क़ब्ज़ा किया. मैच का फ़ैसला तीसरे सेट में हुआ जब शरापोवा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ये सेट 6-4 से जीत लिया. अन्य मैच उधर फ़्रांस की मेरी पियर्स ने भी अपने ही देश की एमिली मोरेज़्मो को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. पिछले छह सालों में पहली बार है जब मेरी पियर्स ने एमिली मोरेज़्मो को मात दी है. एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मैच में रूस की येलेना देमेन्तिएवा ने अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट को हराया. देमेन्तिएवा ने ये मैच 6-1, 3-6, 7-6 से जीता. देमेन्तिएवा 2004 में अमरीकी ओपन के फ़ाइनल में हार गई थीं. बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स पहले ही सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. वे ख़िताब की बड़ी दावेदार माने जाने वाली अमरीका की वीनस विलियम्स को हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुँची हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||