|
भूपति मिक्स्ड डबल्स के सेमी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा की जोड़ी अमरीकी ओपन में मिक्स्ड डबल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है. भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में जापानी की आई सुगियामा और ज़िम्बाब्वे के केविन उलियट की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराया. सुगियामा और उलियट की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स में पाँचवीं वरीयता प्राप्त थी. जबकि भूपति और सुगियामा की जोड़ी ग़ैर वरीयता प्राप्त थी. लेकिन भूपति और हंतुकोवा ने पहले सेट में संयम से खेल दिखाया और दूसरे सेट में आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया. संघर्ष सुगियामा और उलियट की जोड़ी ने पहले सेट में अच्छा संघर्ष किया और सेट 7-5 तक गया भी.
लेकिन दूसरे सेट में भूपति और हंतुकोवा की रणनीति काम आई और उन्होंने एक सेट जीतकर शुरू से जो दबाव बनाया, वह काम आया. दूसरे सेट में सुगियामा और उलियट की जोड़ी दबाव में रही और इसका लाभ उठाते हुए भूपति और हंतुकोवा की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-2 से जीतकर मैच 7-5, 6-2 से जीत लिया. अमरीकी ओपन में भारत की एकमात्र उम्मीद अब महेश भूपति से ही है. क्योंकि महिलाओं के सिंगल्स में सानिया मिर्ज़ा बाहर हो चुकीं हैं. और तो और मिक्स्ड डबल्स में भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की अनुभवी जोड़ी भी बाहर हो चुकी है. जबकि पुरुषों के डबल्स में महेश भूपति और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदार के साथ पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||