|
'कार्तिकेयन स्थिर होकर गाड़ी चलाएँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व ग्रां प्री चालक जॉनी हर्बट ने कहा है कि भारत के नारयण कार्तिकेयन को अपने काम करने का तरीका बदलना चाहिए. जॉनी बर्टन जॉर्डन टीम में खेल मामलों के नए प्रबंधक हैं. जॉर्डन टीम के चालक कार्तिकेयन अपने साथी मोंटेरियो के मुक़ाबले काफ़ी धीमे रहे हैं. जॉनी बर्टन ने कहा है कि मोंटेरियो काफ़ी शांत रहते हैं और कार्तिकेयन को शांत और स्थिर भाव से काम करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि कार्तिकेयन के कंधों पर करोड़ों लोगों की अपेक्षाओं का भार है और हो सकता है कि उम्मीदों के भार तले दबे कार्तिकेयन के प्रदर्शन पर इसके चलते असर पड़ रहा हो. नारायण कार्तिकेयन फ़ार्मूला वन रेस में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय हैं. इस साल की शुरूआत उनके लिए काफ़ी अच्छी रही. उन्होंने सबको अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और पुर्तगाल के अपने साथी को भी पछाड़ा. लेकिन हाल के उनका प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है और उनके चालन में कई ग़लतियाँ देखने को मिली हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||