|
कार्तिकेयन से प्रदर्शन सुधारने को कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन से उनकी टीम जार्डन ने अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए कहा है. जार्डन टीम के लिए सात रेसों में न तो कार्तिकेयन और न ही दूसरे खिलाड़ी टियागो मोन्टियरो ने कोई अंक अर्जित किया है. टीम के प्रमुख कोलिन कोल्स ने शुक्रवार को कनाडा ग्रां प्री के दौरान कहा " हमें पता है कि ये ड्राइवर नए हैं लेकिन फिर भी मैं नारायण के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं और मैंने उसे यह बात बता दी है. " पहले दो रेसों में नारायण अपनी टीम के मोन्टियरो से आगे रहे थे लेकिन अंतिम यूरोपीय ग्रां प्री में वह मोन्टियरो से पीछे रहे और मोनाको में वह रेस पूरी ही नहीं कर सके. कोल्स ने कहा कि टीम में हो रही सारी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा " यह एक प्रक्रिया है जिसे मैं एक रात में ठीक नहीं कर सकता. टीम का मनोबल तभी बढ़ेगा जब कुछ अच्छे परिणाम आएं. " उनका कहना था कि जार्डन एक किले की तरह हो गया है जिसका जीर्णोद्वार करना होगा. कोल्स का कहना था कि हर रोज टीम में नई समस्याएं पैदा हो रही हैं और कंपनी बहुत ही ख़राब हालत में पहुंच सकती है. अगले सत्र से जार्डन का नाम भी बदल कर मिडलैंड रखा जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||